Trending Video: अनजान शहर में जाने को लेकर सबसे बड़ी मुसीबत होती वहां जाकर छत तलाश करना, ऐसे में इंसान होटल का सहारा लेता है. लेकिन होटल अमूमन महंगे होते हैं इसलिए लोग सस्ते होटल की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं. लेकिन नीदरलैंड के एक ब्लॉगर ने लोगों को सस्ते होटल का रास्ता सुझाया है जो कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में हैं. जितनी हैरान भरी इसकी कीमत है उससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात इस कमरे की सूरत है, जिसका तब्सिरा हम आगे करेंगे.
मात्र 117 रुपये है किराया
पाकिस्तान कंगाली की कगार पर खड़ा है, हर तरफ महंगाई आसमान छू रही है. सब्जी, आटे के दाम सातवें आसमान पर हैं ऐसे में पाकिस्तान के पेशावर में एक होटल सिर्फ 117 पाकिस्तानी रुपये में कमरा उपलब्ध करा रहा है. हाल ही में नीदरलैंड का एक ब्लोगर पाकिस्तान पहुंचा था. पाकिस्तान भ्रमण के दौरान ब्लॉगर पेशावर पहुंचा जहां उसे लोगों ने 117 रुपये के होटल के बारे में बताया. इसके बाद ब्लॉगर ने इस होटल में जाने का फैसला लिया. इस दौरान ब्लॉगर ने होटल का वीडियो भी बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
कमरे में था गद्दा और टीवी
टॉम ने बताया कि उन्हें मात्र 1.4 डॉलर में कमरा मिल गया. जब टॉम सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहा था तो टॉम का रिएक्शन थोड़ा परेशानी भरा था जैसे कि वह गलत जगह आ गए हों, लेकिन जब वो कमरे तक पहुंचे तो उसमें लगे गद्दे और टीवी को देखकर हैरान रह गए. टॉम को यकीन नहीं हो रहा था कि यह सब सिर्फ 117 रुपये में है. टॉम के अलावा एक और ब्लॉगर वहां ठहरने पहुंचा था जो वहां पहले से मौजूद था.
यूजर्स ने टॉम को कहा शुक्रिया
Adventure Traveler & Blogger नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 8 लाख 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर टॉम को शुक्रिया भी कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शुक्रिया भाई पाकिस्तान के इस सस्ते होटल के बारे में बताने के लिए. एक और यूजर ने लिखा...यहां के लोग बहुत प्यारे हैं लेकिन कमरा इतना खास नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...117 रुपये में इतना ही मिलेगा, इससे ज्यादा क्या ही चाहिए.
यह भी पढ़ें: शक की इंतेहा! शख्स का हर हफ्ते करती है लाई डिटेक्टर टेस्ट, पति के प्रति महिला का व्यवहार कर देगा हैरान