'टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी तो खाना फ्री', छोले कुलचे वाले की दरियादिली का VIDEO VIRAL
Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में छोले कुलचे वाला दुकानदार कहता है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो मेरी तरफ से अगले दिन ही खाना फ्री में खिलाया जाएगा.
Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. टीम इंडिया की जीत की हर कोई दुआ कर रहा है. इतना ही नहीं, लोग अपने अपने तरीके से टीम इंडिया को सपोर्ट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुकानदार टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर फ्री खाना देने का वादा कर रहा है. लोगों को दुकानदार की दरियादिली बेहद पसंद आ रही है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में छोले कुलचे वाला दुकानदार कहता है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो मेरी तरफ से अगले दिन ही खाना फ्री में खिलाया जाएगा. दुकानदार की ये बात लोगों का दिल छू रही है. लोग दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'कहीं वादा पूरा नहीं कर पाया तो?' एक और यूजर ने लिखा, 'हम पैसा देकर खाएंगे.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'टीम इंडिया जरूर जीतेगी.'
View this post on Instagram
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 19 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है. भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले. इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली. यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा.
ये भी पढ़ें-
महिला को लगी अपनी 'मौत' की भनक! इंस्टाग्राम पर लिखी दुखद पोस्ट, फिर दुनिया को कह गई अलविदा