'अब तो यही फाइनल भी जीता सकता है...', वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लड़कों का टोटका करते VIDEO VIRAL
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया को जब विकटों की तलाश रहती है, तो फैंस टोटका करते हैं, इसके बाद अहम विकेट टीम इंडिया अपने नाम करती है.
World Cup 2023 Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. साल 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. ऐसे में इस बार पूरी उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस भारत- न्यूजीलैंड मुकाबले में टोटका करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि उनका टोटका कामयाब रहता है और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का विकेट भी गिर जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया को जब विकटों की तलाश रहती है, तो फैंस टोटका करते हैं, इसके बाद अहम विकेट टीम इंडिया अपने नाम करती है. लड़कों का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, लोग भी कुछ इसी तरह का चमत्कार फाइनल में भी देखने को बेताब हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमें फाइनल में भी आपकी जरूरत है.' एक और यूजर ने कहा, 'फाइनल में भी काश इसी तरह का चमत्कार देखने को मिल जाए.'
We Need You Guys 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/AQ2BIyhjaG
— Gaming Channel (@GamingChannel11) November 17, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 19 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है. भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले. इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली. यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा.
ये भी पढ़ें-
क्या लाल कपड़ा दिखाने से बिना सिग्नल भी रोकनी पड़ेगी ट्रेन? जानें पूरी सच्चाई