Trending News In Hindi: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में किया जा रहा है. जो फिलहाल अब अपने पूरा होने की कगार पर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब पुल के मेहराब की एक तस्वीर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तस्वीर को कू ऐप पर शेयर किया है. जिसमें चिनाब पुल का विंहगम दृश्य दिखाी दे रहा है.


मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में 'बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराबदार चिनाब ब्रिज' लिखा है. तस्वीर में जम्मू-कश्मीर में बनाया जा रहा चिनाब पुल को बादलों के ऊपर देखा जा रहा है. जिसके बैकग्राउंड में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. यह नजारा काफी मनमोहक है, जिसे यूजर्स लगातार शेयर कर रहे हैं. 







मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कू ऐप पर चिनाब पुल की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. संबित पात्रा ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है उनमें चिनाब पुल को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है. इसे शेयर करने के साथ ही संबित पात्रा ने इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया है. उनकी तस्वीरों में भी चिनाब पुल के आकर्षक अंदाज को देख हर कोई हैरान दिख रहा है.







संबित पात्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए इसे कैप्शन में लिखा 'रियासी, जम्मू-कश्मीर में 1315 मीटर लंबे चिनाब पुल मेहराब की क्या शानदार तस्वीर है. पुल वास्तव में एक इंजीनियरिंग चमत्कार है. यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा है और यह एफिल टावर से भी ऊंचा होगा. इस पुल का उद्देश्य कश्मीर घाटी से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है.'


बता दें कि चिनाब पुल को नदी के तल से 359 मीटर ऊपर होने के कारण दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का दर्जा मिला है. वहीं यह फ्रांस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. वहीं रेल मंत्रालय के अनुसार पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है.  वहीं बताया जा रहा है कि इस पुल का संरचनात्मक स्टील -10 डिग्री सेल्सियस तक बर्दाश्त कर सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल


Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?