World Laziness Day 2022: कोलंबिया में बेड पर निकाली गई परेड, आलस और नींद लेते नज़र आए लोग
Laziness Day Celebrations: आज विश्व आलस्य दिवस के मौके पर कोलंबिया में बेड पर शानदार परेड निकाली गई. लोग इस दिन आलस्य को मनाते हैं और लोगों को आराम करने के लिए जागरूक करते हैं. देखें वीडियो...
![World Laziness Day 2022: कोलंबिया में बेड पर निकाली गई परेड, आलस और नींद लेते नज़र आए लोग world laziness day 2022 Colombians Parade on the Streets on bed video viral on social media World Laziness Day 2022: कोलंबिया में बेड पर निकाली गई परेड, आलस और नींद लेते नज़र आए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/ea5f5aeb6ac5f1f41645960dc06e2f171661162615895457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Laziness Day Colombia: आज विश्व आलस्य दिवस है. हैरान मत होइए! ये दिवस हर साल 22 अगस्त को मनाया जाता है. वैसे तो दुनिया के कई देश इससे अंजान हैं, लेकिन कोलंबिया (Colombia) में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है. आज के दिन कोलंबिया में शानदार तरीके से बेड पर परेड (Parade On Bed) निकाली जाती है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर कोलंबिया के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग रंग बिरंगे कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं और काफी उत्साहित और खुश नज़र आ रहे हैं. कुछ लोगों बेड पर सो रहे हैं तो कुछ मज़े से आलस लेते दिखाई दे रहे हैं.
VIDEO: Colombians celebrate "World Laziness Day".
— AFP News Agency (@AFP) August 22, 2022
Colombians parade on beds in a celebration of idleness held every year in the northwestern city of Itagüí pic.twitter.com/A0KjIJGzdd
1984 से शुरू हुई परंपरा
आपको बता दें कि 1984 से हर साल आलस्य दिवस मनाया जाता है. उद्योग, व्यापार और संस्कृति के त्योहार के समापन दिवस को चिह्नित करने के लिए 1984 में विश्व आलस्य दिवस की स्थापना की गई थी.
बेड पर निकलती है परेड
विश्व आलस्य दिवस कोलंबिया के इटागुई (Itagui) शहर में मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर आलस्य और सुस्ती की स्थिति को उजागर करने के लिए लोग अपने बिस्तर पर परेड करने के लिए सड़कों पर उतरते हैं.
विश्व आलस्य दिवस के दिन भर चलने वाले उत्सव में विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत, रंगमंच, प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. हाल ही में जश्न का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जहां नागरिकों को बेड पर आराम करते देखा जा सकता है. गौरतलब है कि 2012 में विश्व आलस्य दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाने लगी थी.
ये भी पढ़ें- Shocking: दुल्हन ने शादी के कार्ड पर गलती से छपवा दिया Porn Site का लिंक, यहां जानिए फिर क्या हुआ
ये भी पढ़ें- Trending: सुनवाई से लौट रहे आरोपी ने पुलिस वैन में काटा केक, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)