Viral: अकेलेपन का दर्द झेल रही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की, बोली- 'हमसफर नहीं मिलता'
Maci Currin News: मैकी क्यूरिन नाम की इस लड़की ने साल 2021 में ही अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था. मैकी क्यूरिन की टांग दुनिया में सबसे लंबी है.
![Viral: अकेलेपन का दर्द झेल रही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की, बोली- 'हमसफर नहीं मिलता' World Longest Leg Girl Maci Currin is facing the pain of loneliness says no body cares Viral: अकेलेपन का दर्द झेल रही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की, बोली- 'हमसफर नहीं मिलता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/5464a9da123d7aa3881d44927d5070d81712295973013208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Longest Leg Girl: दुनिया में लोगों की बनावट अलग अलग है. हालांकि, लोगों को कई बार अपनी क्षमताओं के कारण भी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही लड़की की चर्चा है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. दरअसल, इस लड़की को मात्र 21 साल की उम्र में ताने सुनने को मिल रहे हैं. यहां तक कि कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मैकी क्यूरिन नाम की इस लड़की ने साल 2021 में ही अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था. मैकी क्यूरिन की टांग दुनिया में सबसे लंबी है. उनकी दोनों टांगों की लंबाई 50 इंच से अधिक है. वहीं, उनकी लंबाई 6 फीट 10 इंच के करीब है. वह अमेरीका में रहती हैं और उसे लंबी टांगों की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि लंबी टांगों की वजह से ना तो वो कार में बैठ पाती और हां ना ही उसके साइज में कपड़े मिलते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए जाते हैं.
Only 17 years old she was crowned "The girl with the longest legs in the world". Maci Currin of Texas soars to a height of 2.08m / 6.82ft and her legs are even more impressive: "I'm happy with what I have, but it's very hard for me to get into a car" #girl #legs pic.twitter.com/NhCJcJvdnp
— Eli Dror (@edrormba) November 8, 2020
मैकी क्यूरिन ने कही ये बात
मैकी क्यूरिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपने घर से बाहर जाती हैं तो कई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. उन्हें डेटिंग में भी दिक्कत होती है. उन्हें अपनी हाइट वाला लड़का नहीं मिलता. उन्हें कई बार अपनी हाइट की वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है. हालांकि, कई लोग उनकी तारीफ भी करते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)