Neiman Marcus Limited Edition Fighter Price: अगर महंगी मोटरसाइकिलें आपके मन को भाती हैं तो जाहिर तौर पर कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौन सी है, कैसी दिखती है, और उस मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खास है, जो उसे दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बनाता है. कभी न कभी हम सभी ऐसा सोच ही लेते हैं, तो चलिए आज जान भी लेते हैं. दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल का नाम "नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर" है.


Neiman Marcus Limited Edition Fighter के स्पेसिफिकेशन्स 
नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर एक स्ट्रीट लीगल बाइक है, जो 300 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ दौड़ सकती है. इसका डिजाइन बेहद ही लाजवाब है. इसे 'इवोल्यूशन ऑफ द मशीन' भी कहा गया था. नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर में 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड V-Twin इंजन है. इसकी पॉवरट्रेन टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर बॉडी पार्ट्स से बनी है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत
Neiman Marcus Limited Edition Fighter की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है. मोटरसाइकिल की नीलामी कीमत 110,000 डॉलर से शुरू हुई थी लेकिन आखिर में लगभग 100 गुना ज्यादा बोली के साथ इसे 11 मिलियन डॉलर में खरीदा गया. इससे पहले किसी ने नहीं सोचा था कि इसकी इतनी ज्यादा बोली लगेगी.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


नीमन मार्कस फुल फ्लेज्ड मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है
यहां सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि नीमन मार्कस कोई फुल फ्लेज्ड मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है. यह अमेरिकी लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर की एक श्रृंखला है. लेकिन, जब नीमन मार्कस ने लिमिटेड एडिशन फाइटर को  नीलानी के लिए पेश किया तो इसकी कीमत आसमान छू गई. यह मोटरसाइकिल जो दिखती है, उससे कहीं अधिक है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI