ये है दुनिया का सबसे महंगा लाइटर, कीमत एक फरारी कार से भी ज्यादा, वायरल हो रहा वीडियो
फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड एसटी ड्यूपॉन्ट ने फ्रांसीसी इतिहास के प्रति जुनून रखने वाले हांगकांग के अरबपति स्टीवन हंग के विशेष अनुरोध पर लुई XIII फ्लेउर डे परमे ने सिगार लाइटर पर काम करना शुरू किया.
Trending Video: आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी चीजों को देखा होगा और उनके बारे में सुना भी होगा. लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा लाइटर कितने का हो सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर दुनिया का सबसे महंगा लाइटर बनाने की प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लाइटर की कीमत एक फरारी कार से भी ज्यादा है.
शाही परिवार के कारिगरों ने किया कारनामा
फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड एसटी ड्यूपॉन्ट ने फ्रांसीसी इतिहास के प्रति जुनून रखने वाले हांगकांग के अरबपति स्टीवन हंग के विशेष अनुरोध पर लुई XIII फ्लेउर डे परमे ने सिगार लाइटर पर काम करना शुरू किया. क्लाइंट की बहुत स्पेशल डिमांड थी, जिससे ड्यूपॉन्ट को यह स्पष्ट हो गया कि यह प्रोजेक्ट केवल फ्रांसीसी संस्कृति और इतिहास के गहन ज्ञान वाले विशेष डिजाइनर के जरिए ही पूरी की जा सकती है. राजकुमारी तानिया डे बॉर्बन परमे, लुई XIII की असली वंशज तो हैं ही, लेकिन एक प्रसिद्ध डिजाइनर भी हैं, जिन्होंने 80 कारीगरों की एक टीम के साथ छह महीने काम करके 'दुनिया के सबसे महंगे सिगार लाइटर' के खिताब के योग्य एक अनूठा नमूना तैयार किया.
देखें वीडियो
152 नीलम और सोने से बना है लाइटर
किंग लुइस XIII युग की पुनर्जागरण/बैरोक शैली से प्रेरित, एक तरह का LOUIS XIII फ्लेर डे परमे लाइटर है जो कि एक सजावटी आधार पर बैठे शाही सोने के मुकुट के रूप में डिजाइन किया गया है. यह 400 ग्राम ठोस सोने से बना है और 41 कैरेट के कुल 152 नीलम से सजाया गया है.
गिनीज बुक ने दर्ज किया रिकॉर्ड
2013 में लॉन्च किए गए LOUIS XIII Fleur de Parme को जल्द ही गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दुनिया के सबसे महंगे सिगार लाइटर के रूप में मान्यता देना चाहता था और ऐसा हुआ भी, लाइटर के खरीदार ने इसकी कीमत 500,000 डॉलर रखी, जो कि 4 करोड़ भारतीय रुपयों के करीब है. एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद, यह अभी भी दुनिया का सबसे महंगा सिगार लाइटर बना हुआ है. इस लाइटर की कीमत दुनिया की बेहतरीन और महंगी कार फरारी से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: तुर्किए की संसद बनी जंग का मैदान, पक्ष विपक्ष में जमकर चले लात घूसे, देखें वायरल वीडियो