World's Most Expensive French Fries: आलू (Potato) खाना सबको पसंद होता है और इनसे बने फ्रेंच फ्राइज़ की बात ही निराली है. बच्चों (Children) के साथ-साथ इसका स्वाद बड़ों को भी खूब लुभाया है लेकिन क्या आप इसके इतने बड़े फैन हैं कि इसको खाने के लिए एक फ्रेंच फ्राइज़ की प्लेट पर 15 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं. जी हां सही सुना आपने, न्यूयॉर्क कैफे में मिलने वाले इस फ्रेंच फ्राइज़ की कीमत आपने घर के लगभग एक महीने के राशन बराबर है.
राष्ट्रीय फ्रेंच फ्राई दिवस (National French Fries Day) के मौके पर न्यूयॉर्क के एक रेस्तरां ने खुलासा किया कि उनका रेस्तरां 200 डॉलर प्रति की दर से एक प्लेट फ्रेंच फ्राइज़ का परोसेगा जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे महंगे फ्रेंच फ्राइज़ के रूप में प्रमाणित किया गया है.
वीडियो में देखिए क्या इसमें खास:
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल
मैनहट्टन के अपर ईस्ट साइड पर Serendipity3 के शेफ ने 200 डॉलर की कीमत के फ्राइज़ की प्लेट ' Creme de la Creme Pommes Frites' को तैयार किया, जो अब तक बेचे गए फ्रेंच फ्राइज़ में सबसे महंगे फ्रेंच फ्राइज़ के रूप में बदल गया जो एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बदल गया.
आपको बता दें कि 13 जुलाई को राष्ट्रीय फ्रेंच फ्राई दिवस (National French Fries Day) के लिए, न्यूयॉर्क कैफे (New York Cafe) ने ये घोषणा की है कि विश्व-रिकॉर्ड (World Record) हासिल का खिताब हासिल कर चुके दुनिया के सबसे महंगे फ्रेंच फ्राइज़ को मेनू (Food Menu) में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल