Trending News: हाल ही में जूलियस बेयर की ग्लोबल वेल्थ एंड लाइफस्टाइल रिपोर्ट 2022 (Julius Baer’s Global Wealth and Lifestyle Report) के अनुसार बताया गया है कि न्यूयॉर्क (New York) दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों में से एक है. वहीं बिजनेस इनसाइडर (Business Insider) के अनुसार बताया गया है कि न्यूयॉर्क दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं.


ऐसे में यह शहर रहने और खाने के लिए सबसे महंगा है, जो किसी भी आम इंसान की जेब पर भारी असर डाल सकता है. फिलहाल फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि न्यूयॉर्क के दो रेस्टोरेंट दुनिया के टॉप पांच सबसे महंगे रेस्टोरेंट में से एक हैं. वहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया की सबसे महंगी मिठाई अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले इसी शहर में पाई जाती है.



न्यूयॉर्क के Serendipity 3 रेस्तरां में दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम परोसी जाती है. जिसकी कीमत किसी भी आम इंसान की पहुंच से काफी बाहर है. इस रेस्टोरेंट में मिलने वाली फ्रोजन हाउते चॉकलेट को 25 हजार डॉलर में बेचा जाता है. जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 19 लाख 53 हजार से ज्यादा की है.


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इतनी महंगी आइसक्रीम को 28 कोको के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसमें दुनिया के 14 सबसे महंगे कोको शामिल हैं. वहीं आइस्क्रीम के ऊपर पांच ग्राम खाने योग्य 23 कैरेट सोने की लेयर को लगाया जाता है, ठीक ऐसा ही इसे परोसे जाने वाले प्याले में किया जाता है.


खाने योग्य सोने (Edible Gold) के साथ ही इस पर एक कैरेट हीरे की परत भी लगाई जाती है. वहीं इस आइस्क्रीम (Ice Cream) को खाने के लिए सोने और हीरे के चम्मच के साथ परोसा जाता है, जिसे खाने के बाद घर ले जाया जा सकता है. बता दें कि दुनिया के सबसे महंगे फ्रेंच फ्राइज भी न्यूयॉर्क के Serendipity 3 रेस्तरां में सर्व किए जाते हैं. जिसकी कीमत 15,000 रुपए है, जिसे दुनिया भर से लाए गए मसालों से तैयार किया जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर रूसी हवाई हमले का CCTV वीडियो आया सामने, क्लिक कर देखें


Watch: हाथियों का बीच सड़क हुड़दंग, गुस्सा आने पर गाड़ी पर कर दिया हमला