Trending News: इंग्लैंड (England) में रहने वाले 1 साल के एडवर्ड (Edward) के मां-बाप (Mother-Father) उसके जन्म से ही काफी परेशान थे. परेशानी की वजह एडवर्ड की वो बीमारी (Disease) थी, जिसका इलाज काफी महंगा (Expensive Treatment) और जटिल था. वह अपने बच्चे को दूसरे बच्चों की तरह हंसता खेलता देखना चाहते थे. अब एडवर्ड का इलाज तेजी से हो रहा है. उसे दुनिया की सबसे महंगी दवाई (World most Expensive Medicine) दी जा रही है. इस दवाई कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर एडवर्ड को क्या बीमारी थी और उस दवाई का क्या नाम है जिसकी कीमत इतनी अधिक है.
एसएमए से पीड़ित है एडवर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) की समस्या है. इस बीमारी में मांसपेशियों के विकास के लिए जरूरी प्रोटीन (Protein) की कमी हो जाती है. इसकी वजह से आदमी न खड़ा हो पाता है और न बैठ पाता है. इसके मरीज के लिए चलना (Walking) भी संभव नहीं होता. इस बीमारी का इलाज (Treatment) भी काफी मुश्किल और महंगा है. इसमें जो दवाई दी जाती है उसकी कीमत करोड़ों रुपये है.
ये भी पढ़ें : Watch: दुल्हन ने शादी के Venue में ली शानदार एंट्री, Bride का अनोखा स्वैग दिल जीत लेगा आपका!
1.79 मिलियन पाउंड है दाम
तमाम कोशिशों के बाद अब एडवर्ड का इलाज शुरू हो पाया है. उसे दुनिया की सबसे महंगी दवा जोलगेज्मा (Zolgensma Drug) दी जाने लगी है. इस दवाई की कीमत 1.79 मिलियन पाउंड यानी करीब 17,97,27,814 रुपये है. इस दवा से एडवर्ड की मांसपेशियों में जरूरी प्रोटीन की कमी दूर होगी और उसकी रीढ़ की हड्डियां फिर से मजबूत हो सकेंगी. डॉक्टरों के मुताबिक ये एक जीन थेरेपी है. एडवर्ड को अगस्त में इस दवाई की पहली डोज दी गई थी. उसमें काफी सुधार आया है.
मां को उम्मीद, अब चल सकेगा बेटा
एडवर्ड की मां मेगन (Megun) अब बहुत खुश हैं. वह कहती हैं कि एडवर्ड बहुत तेजी से रिकवर हो रहा है. वह अब सुस्त (LETHARGIC) न रहकर दूसरे बच्चों की तरह ही फुर्तीला हो रहा है. उन्होंने बताया कि जब मुझे उसकी इस बीमारी का पता चला तब वह महज 2 महीने का था. उस वक्त स्पाइनराजा (SPINRAZA) नाम की दवाइयां (Medicine) ले रहा था. उसके लिए जोल्गेज्मा की एक डोज जरूरी थी, जो उसे मिल चुकी है. अब बस उसके पूरी तरह ठीक होने का इंतजार है.