World Oldest Cat: आप शायद दुनिया के सबसे उम्रदराज इंसानों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली के बारे में जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे. दुनिया की सबसे उम्र दराज बिल्ली का नाम है फ्लॉसी. यह ब्रिटेन में रहती है और इसकी उम्र 26 साल है. 29 दिसंबर 1995 को फ्लॉसी का जन्म हुआ था. इसलिए 29 दिसंबर 2022 को फ्लॉसी का 27 वां जन्मदिवस मनाया जाएगा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस बिल्ली का नाम दर्ज है. आज हम आपको इसी बिल्ली के बारे में बताएंगे.
कितने साल होती है बिल्लियों की उम्र
प्राकृतिक रूप से देखा जाए तो बिल्लियों की औसत आयु 15 वर्ष होती है. लेकिन फ्लॉसी ने इस सिद्धांत को भी पीछे छोड़ दिया और अब वह अपना 27 वां जन्मदिवस मनाने की ओर बढ़ रही है. अगर इस बिल्ली की उम्र की तुलना किसी इंसान की उम्र से की जाए तो वैज्ञानिक रूप से यह लगभग 120 साल जीने के बराबर है. काले और भूरे रंग की यह बिल्ली आज भी बिल्कुल ठीक है और अपने मालिक के साथ चंचलता से रहती है. हालांकि, फ्लॉसी के आंखों की रोशनी जरूर थोड़ी कम हो गई है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है फ्लॉसी
फ्लॉसी इस वक्त अपनी मौजूदा मालकिन विकी ग्रीन के साथ रहती है. विकी ग्रीन एक युवा लड़की है जिसकी उम्र 27 वर्ष है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने फ्लॉसी के बारे में लिखा है कि फ्लॉसी की मालकिन विकी ग्रीन ने बताया कि फ्लॉसी बहुत अच्छी है और उसे हमेशा अपने पसंदीदा पीले कंबल में रहना बहुत अच्छा लगता है. फ्लॉसी अपना पसंदीदा खाना खाती है और मेरे साथ खूब खेलती है. विकी ग्रीन ने बताया कि फ्लॉसी ने अपने जीवन में कई घर देखें, क्योंकि फ्लॉसी को कई बार अपने मालिक बदलते रहना पड़ा है.
दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते के बारे में भी जान लीजिए
दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता है गिनो वुल्फ. यह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता है. इस कुत्ते का जन्म सितंबर 2000 में हुआ था, यानी यह 22 साल का हो गया है. इस वक्त दिनों वह अपने मालिक एलेक्स वुल्फ के साथ रहता है. एलेक्स ने 2 साल पहले ही इसे कोलोराडो की ह्यूमन सोसाइटी ऑफ गोल्डन वैली से गोद लिया था.
ये भी पढ़ें: ग्लेशियर पिघलने की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, लाइव वीडियो में देखें कैसे पिघल रही है हजारों एकड़ बर्फ