(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनिया की सबसे उम्रदराज गोरिल्ला ने मनाया 65वां जन्मदिन, दिल जीत लेगा वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए वीडियो में एक गोरिल्ला को अपना बर्थ-डे एंजॉय करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. आजकल जंगली जानवरों के वीडियो काफी तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को रोमांचित करने के वाले वीडियो के साथ मनोरंजक वीडियो को तेजी से शेयर करते देखा जाता है. ऐसे में सामने आने वाले रोचक वीडियो यूजर्स की पहली पसंद होते हैं.
अब एक नए वीडियो में एक गोरिल्ला को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते देखा जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते दिख रहा है. फिलहाल यह इसलिए भी खास है क्योंकि आमतौर पर गोरिल्ला औसतन 35 से 40 साल तक जीवित रहते हैं. वहीं वीडियो में दिख रहा गोरिल्ला सभी को अपनी 65 साल की उम्र को छुने के कारण हैरान कर रहा है.
Vielen Dank an unsere Tierpfleger für diese tolle Geburtstagstorte. Fatou hat's geschmeckt! #HappyBirthday #Gorilla #ZooBerlin pic.twitter.com/FxYrMGeRMT
— Zoo Berlin (@zooberlin) April 13, 2022
वीडियो में दिख रहे गोरिल्ला का नाम फतोउ बताया जा रहा है, जो कि अपने अपेक्षित जीवन काल से लगभग दोगुना जीने में सफल रहा है. वह बर्लिन चिड़ियाघर में रहता है, वहीं चिड़ियाघर ने फतोउ के 65वें जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए उसके लिए एक शानदार बर्थडे केक का इंतजाम किया, जिसे उसके बाड़े में रखा देखा जा रहा है. केक के पास पहुंचने पर फटोउ को अपने बर्थ-डे केक का लुत्फ लेते देखा जा रहा है.
शानदार बर्थडे केक पर जामुन के जरिए 65 लिखा हुआ है. गोरिल्ला के जन्मदिन का वीडियो बर्लिन चिड़ियाघर की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स इसे लेकर अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कुदरत के करिश्मे का दर्शाता है ये अनोखा पेड़, ऑक्सीजन के साथ देता है पीने योग्य पानी
देवघर रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखें कैसे एक सेकेंड में लोगों की जान पर बन आई