World Record: दुनिया की सबसे बड़ी मछली स्टिंगरे का वजन जानकर होश फाख्ता हो जाएंगे
Biggest Fish of Fresh Water: मछुआरों ने डॉ होगन को बताया कि उनके जाल में एक बड़ी स्टिंगरे मछली फंसी है. आपको बता दें कि मछुआरों ने बताया कि किसी ने भी आज तक इतनी बड़ी स्टिंगरे फिश नहीं देखी थी.
World Biggest Fish: कहते हैं जीव का विकास (Evolution of Organism) जलीय जन्तुओं (Aquatic Animals) से शुरू हुआ इसीलिए सागर (Sea) अपनी गहराई (Depth) में बहुत से राज समेटे रहता है. अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है? (Largest Animal of World) तो शायद इसका जवाब हर कोई बता दे कि व्हेल मछली (Whale) दुनिया का सबसे बड़ा प्राणी है जो समुद्र (Sea) के खारे पानी में रहता है. लेकिन अगर हम मीठे पानी में सबसे बड़े जानवर (Animal) की बात करें तो बहुत कम लोगों को पता होगा इसका सही जवाब क्या है? तो चलिए आज हम आपको आज उस बड़े जानवर के बारे में ना सिर्फ बताएंगे बल्कि उससे रूबरू भी करवाएंगे.
आपको बता दें कि मीठे पानी में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछली का नाम है स्टिंगरे फिश है और पिछले 17 सालों से जीव वैज्ञानिक ज़ेब होगन दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली मछली की तलाश में लगे थे. 13 जून को उनकी ये खोज पूरी हो गई जब उन्होंने एक हैवी स्टिंगरे फिश ढूंढ निकाली. ये स्टिंगरे फिश मीठे पानी में मौजूद सभी जलीय जानवरों में अब तक की सबसे बड़ी जानवर है. इसका वजन 300 किलोग्राम से भी ज्यादा है. तो आइए आपको बताते हैं इस विशालकाय मछली के बारे में कि ये कहां और कैसे पाई गई.
New record: Largest freshwater fish - 330 kilograms
— Guinness World Records (@GWR) June 24, 2022
This stingray weighs the same amount as a grizzly bear! 🤯 pic.twitter.com/FA3sBa0Ccy
इस देश की नदी में पाई गई स्टिंगरे फिश
स्टिंगरे फिश की तलाश कंबोडिया की मेकांग नदी में पूरी हुई. ये मछली मछुआरों के जाल में फंस गई थी. जब इतनी बड़ी मछली जाल में फंसी तो पहले तो मछुआरे डर गए कि ये क्या फंस गया. लेकिन थोड़ी देर में ही उन्हें स्थिति का अंदाजा लग गया. आप को बता दें कि कंबोडिया की मेकांग नदी का पानी मटमैला है ये मीठे पानी वाली नदी है. जब मछुआरों ने इस मछली की लंबाई नापी तो इस मछली की लंबाई 13 फीट पाई गई. आपको बता दें कि इसके पहले साल 2005 में थाईलैंड में एक ऐसी ही विशालकाय मछली पकड़ी गई थी. लेकिन स्टिंगरे का वजन उस विशाल मछली के वजन से भी 6.8 किग्रा ज्यादा है.
इस मछली की खबर पाते ही डॉ होगन देखने पहुंचे
जब मछुआरों ने इतनी बड़ी मछली देखी तो उन लोगों ने डॉ होगन को इसके बारे में बताया. आपको बता दें कि डॉ. होगन दक्षिण एशिया में नदियों की जलीय विविधता के संरक्षण के लिए काम करने वाले वंडर्स ऑफ द मेकांग प्रोजेक्ट के सदस्य हैं. स्टिंगरे फिश वैसे तो एक सस्ते प्रोटीन के रूप में बाजारों में मिल जाती है लेकिन इतनी बड़ी स्टिंगरे का मिलना किसी आश्चर्य से कम नहीं था. मछुआरों ने डॉ होगन को बताया कि उनके जाल में एक बड़ी स्टिंगरे मछली फंसी है. आपको बता दें कि मछुआरों ने बताया कि किसी ने भी आज तक इतनी बड़ी स्टिंगरे फिश नहीं देखी थी.
बेहद खतरनाक होती है इस प्रजाति की स्टिंगरे फिश
डॉ होगन (Dr Hogan) ने बताया इस प्रजाति की स्टिंगरे फिश (Stingray Fish) बहुत ही खतरनाक (Dgngerious) होती है. इस प्रजाति की स्टिंगरे फिश की पूछ बहुत विषैली (Poisonous) होती है जो लगभग एक फुट की लंबाई तक पहुंच सकती है. हालांकि ये मछली मनुष्यों (Humans) के लिए खतरनाक नहीं होती. डॉ. होगन ने बताया मीठे पानी में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मछली का मेकांग नदी (Mekang River) में पाया जाना अपने आप में एक दुर्लभ खोज है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकांग नदी में बड़ी संख्या में मछुआरे मछलियां पकड़ते रहते हैं जिससे ऐसे दुर्लभ जीवों के अस्तित्व (Existence) पर खतरा मंडराता रहता है.
यह भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका