Azadi Ka Amrit Mahotsava: इंदौर (Indore) ने सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के जरिए भारत का भौगोलिक नक्शा (India's Geographical Map) बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. कार्यक्रम का आयोजन दिव्य शक्तिपीठ में एक सामाजिक संस्था 'ज्वाला' द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक स्कूली छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग एक साथ नक्शा बनाने के लिए एकत्रित हुए थे.


भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए देश का नक्शा बनाने वाली सबसे बड़ी ये मानव श्रृंखला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Book Of Records) में दर्ज हो गई है. सामाजिक संस्था ज्वाला की संस्थापक डॉ. दिव्या गुप्ता ने कहा कि इस प्रयास के माध्यम से भौगोलिक आकार में मानव श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया गया है.


क्लिप देखें:


 







5000 से अधिक लोग हुए शामिल


डॉ. दिव्या गुप्ता ने आगे जानकारी दी कि, “हमने भारत के नक्शे पर एक मानव श्रृंखला बनाई और न केवल सीमा पर बल्कि उसके अंदर भी. पहले देश के नक्शे की सीमा रेखा पर मानव शृंखला बनती थी, लेकिन हमने बीच में तिरंगा और नीला अशोक चक्र बनाकर लोगों को अंदर इकट्ठा किया. इस कार्यक्रम में कुल 5,335 लोगों ने भाग लिया.' उन्होंने आगे ये भी बताया कि, "श्री शक्ति को देश की महिलाओं के महत्व और ताकत को दिखाने के लिए भारत के नक्शे की सीमा पर बनाया गया था."


धूम धाम से मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव


15 अगस्त को भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और इस दिन को मनाने के लिए कई कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsava) तिरंगा को घर लाने और 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga) का हिस्सा बनने के उत्साह के साथ देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए केंद्र सरकार (Centre Government) और भारतीय जनता द्वारा मनाया जा रहा है. आज 15 अगस्त (15 August) के दिन भारत देश का हर नागरिक उत्साह से भरा हुआ नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi की मां ने बच्चों को बांटा तिरंगा, 100 की उम्र में दिखा 75वें स्वतंत्रता दिवस का जोश


Azadi Ka Amrit Mahotsav: राष्ट्र ध्वज के रंग में दिखा हावड़ा ब्रिज और विक्टोरिया मेमोरियल, वीडियो वायरल