Trending: जितने पैसे में लोग आराम से एक बढ़िया घर खरीद सकते हैं उतने पैसे से क्या कोई शराब की एक बोतल खरीदना चाहेगा. जी हां ऐसा हो चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल पिछले हफ्ते 11 लाख ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए में बिकी है. इस व्हिस्की की बोतल का नाम "The Intrepid" है. ये व्हिस्की की बोतल को 1989 में स्कॉटलैंड की मशहूर मैकलन डिस्टिलरी में बनाया(distilled) गया था. जिसके बनने में 32 साल का समय लगा है.


बाद में इस व्हिस्की को एक व्हिस्की बनाने वाली कंपनी डंकन टेलर स्कॉच व्हिस्की ने पिछले साल 2021 में पांच फीट और 11 इंच लंबे कंटेनर की बोतल में स्टोर करके पैक कर दिया गया था. और इस तरह से 9 सितंबर, 2021 को बोतल को स्कॉच व्हिस्की की दुनिया की सबसे बड़ी बोतल होने का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Ginnees Book of World Records) से हासिल हुआ था.


जिसके बाद इस व्हिस्की की बोतल को स्कॉटलैंड के एक नीलामी घर लियोन एंड टर्नबुल में आखिरकार 25 मई, 2022 को नीलामी के लिए रखा गया था. ये व्हिस्की की बोतल एक गुमनाम अंतरराष्ट्रीय कलेक्टर ने खरीदी है.


"The Intrepid" बोतल में 311 लीटर व्हिस्की होती है. इसके कवर पर, 'दुनिया के 11 सबसे मश्हूर खोजकर्ताओं' फोटो लगी हुई हैं, जिसमें ओली हिक्स, सर रैनल्फ़ फ़िएनेस, विल कोपस्टेक, ड्वेन फील्ड्स और करेन डार्के, आदि हैं.






12 छोटी बोतल भी जारी


"The Intrepid" बोतल में भरने के बाद भी ये 32 साल पुरानी व्हिस्की कुछ शेष रह गई है. जिसे कंपनी ने मैकलन डिस्टिलरी में 12 छोटी बोतलों में भरकर जारी किया है. इस व्हिस्की को बनाने वाली कंपनी इसकी नीलामी से बहुत खुश है.


लोग हैं हैरान


यूजर्स इस बोतल की इतनी बड़ी कीमत से हैरान है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग पसंद (Likes) कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: नकली टेडी बियर से खेलते असली बियर का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, देखेंगे तो जान जाएंगे


Watch: दिल्ली मेट्रो में लड़की के डांस का वीडियो तेजी से वायरल, आपने देखा क्या?