आपने कई जानवरों को काफी ज्यादा कीमत में बिकते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऊंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. हो सकता है इस ऊंट की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाए और आप दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएं. दरअसल, सऊदी अरब में एक ऊंट इतनी मंहगी कीमत में बिका है कि बताया जा रहा है यह ऊंट दुनिया का सबसे कीमती ऊंट है. 7 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये लगाई गई है.


'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में इस ऊंट की बिक्री के लिए सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया था. नीलामी के दौरान का वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं और एक शख्स माइक्रोफोन के जरिए ऊंट की नीलामी की बोली लगााते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि नीलामी के दौरान शुरुआत में ऊंट की कीमत करीब 10 करोड़ 60 लाख रुपये रखी गई थी, जिसके बाद बोली लगते-लगते इसे 14 करोड़ 23 लाख रुपये में खरीदा गया. वीडियो से इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है कि इतनी ऊंची बोली लगाकर इस ऊंट को खरीदने वाला व्यक्ति कौन है.






इतनी ज्यादा कीमत में बिकने वाला ये ऊंट दुनिया भर में दिखने वाली ऊंटों की प्रजाति में सबसे दुर्लभ है. इस ऊंट की सुंदरता और अनूठेपन का पूरी दुनिया में जिक्र किया जाता है क्योंकि दुनिया में इस प्रजाति के ऊंट काफी कम पाए जाते हैं. सऊदी अरब में ऊंटो का मेला लगता है.


ये भी पढ़ें –


चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, अगले ही पल हुई शर्मनाक हरकत का शिकार


स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो