ये है इंडिया का टैलेंट...लिखने वाली पेन से बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर
NIT कॉलेज पटना के एक छात्र ने बॉल पेन की मदद से दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बना डाला, जिसके बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सर्टिफिकेट भी दिया.
![ये है इंडिया का टैलेंट...लिखने वाली पेन से बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर World smallest vacuum cleaner made from ball pen Goes viral on social media ये है इंडिया का टैलेंट...लिखने वाली पेन से बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/9b0cc03dcf0c940454d575a1c3d1bedd1725696577467855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guinnes Book Of Record: भारतीय छात्र ने बॉलपॉइंट पेन के हिस्सों का उपयोग करके दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया. 0.25 इंच का यह उपकरण वैक्यूम पैदा करने के लिए चार वोल्ट की वाइब्रेशन मोटर और घूमने वाले पंखे का इस्तेमाल करता है. भारतीय कॉलेज के छात्र तपला नादमुनी ने बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करके दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया है, जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है. यह रचनात्मक आविष्कार अपनी सबसे छोटी धुरी पर केवल 0.25 इंच लंबा है.
पटना के NIT कॉलेज के छात्र हैं तपला नादमुनी
तपला नादमुनी बिहार की राजधानी पटना के NIT कॉलेज के छात्र हैं.इस छात्र ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया है. तपला नादमुनि , वास्तुकला विभाग से ताल्लुक रखते हैं इन्होंने 0.65 सेमी का उपकरण लगभग पूरी तरह से बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करके बनाया है.जो पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेमी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल
छोटी अंगुली के नाखून से भी कम है चौड़ाई
नादमुनि नाम के इस छात्र के वैक्यूम क्लीनर के इस छोटे साइज को परस्पेक्टिव में रखें तो, 0.65 सेमी. इस वैक्यूम की चौड़ाई है जो कि छोटी उंगली के नाखून की औसत चौड़ाई से कम है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक बयान में कहा कि,"वैक्यूम को उसके शरीर की सबसे छोटी धुरी से मापा जाता है, जिसका मतलब है कि हैंडल और पावर कॉर्ड की साइज इस माप से बाहर रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: यहां किराने की दुकानों पर पार्टनर तलाशने आ रहे हैं लोग, फ्रूट्स से दे रहे हैं प्यार का सिग्नल
चार साल पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा
2024 के बैच के इस छात्र ने पहली बार चार साल पहले सबसे छोटा वैक्यूम बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.उस वक्त उन्होंने 1.76 सेमी माप का वैक्यूम क्लीनर बनाया था हालांकि, 2022 में एक बहुत छोटे वैक्यूम को यह खिताब दिया गया.नादमुनि पिछले दो वर्षों से इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिसके दौरान उनके वैक्यूम के डिजाइन पर दोबारा राय रखी गई और विचार किया गया.जिसमें 50 से ज्यादा ब्लूप्रिंट शामिल थे.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में अचानक लग गई आग, इसके बाद जो हुआ जान कर कांप जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)