सूरत में बनती दिखी दुनिया का सबसे अजीबोगरीब फ्रूट चाय, वीडियो देख दंग हो जाएंगे आप
इन दिनों चाय को लेकर कई तरह के प्रयोग होते देखे जा रहे हैं. रूह-अफजा चाय के बाद अब एक शख्स को सेब, केला और चीकू के साथ चाय बनाते देखा जा रहा है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
![सूरत में बनती दिखी दुनिया का सबसे अजीबोगरीब फ्रूट चाय, वीडियो देख दंग हो जाएंगे आप World strangest fruit tea was seen being made in Surat सूरत में बनती दिखी दुनिया का सबसे अजीबोगरीब फ्रूट चाय, वीडियो देख दंग हो जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/e986d7edbb9ba3d68bc55e2e6fb0455a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के पकवान और स्ट्रीट वेंडरों को दो अलग व्यंजनों का फ्यूजन फूड बनाते देखा जा सकता है. हालांकि कई बार ऐसे फूड्स यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. वहीं कई बार इन अजीबोगरीब फूड्स को यूजर्स वियर्ड फूड कैटेगरी में रख देते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर बीते दिनों सबकी पसंदीदा ड्रिंक चाय को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट होते देखे गए हैं, जिसमें रूह अफजा चाय को देख यूजर्स काफी भड़के नजर आए थे.
फिलहाल एक बार फिर चाय के साथ अनोखा एक्सपेरिमेंट होते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक क्लिप में एक स्ट्रीट वेंडर को फलों वाली चाय बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. अमूमन हम सभी अपनी पसंदीदा चाय को बनाने के लिए उसमें चाय पत्ती के साथ इलायची, लौंग और अदरक डालते हैं. वहीं वायरल हो रही क्लिप में शख्स को अजीबोगरीब ढंग से चाय में केला, सेब और चीकू डाल कर चाय बनाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें गुजरात के सूरत में फलों वाली चाय बनते देखे जा रही है. वीडियो में बताया जा रहा है कि इस तरह की चाय बीते 10 सालों से भी ज्यादा समय से बनाई जा रही है. जिसे काफी लोग पीना पसंद करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि केला और चीकू की चाय बनाने के लिए शख्स दूध में चीनी, केला और चीकू डालकर पकाता है, जिसे पकने के बाद छान कर सर्व करता है.
इसके अलावा सेब के फ्लेवर की चाय बनाने के लिए शख्स को खौलती हुई चाय के ऊपर सेब को घिसते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो में अजीबोगरीब चाय बना रहे शख्स को देख हर कोई हैरान हो रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि चाय के साथ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए, वहीं कुछ यूजर्स को चाय के साथ इस तरह को अजीबोगरीब प्रयोग पसंद आ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
जंग के बीच महंगाई की मार झेल रहे हैं आम नागरिक, रूस के सुपरमार्केट में चीनी के लिए की लड़ रहे लोगों का वीडियो वायरल
हिमालय में 9000 फीट पर होती है अलखनाथ पूजा, आखिर क्यों इसे कहते हैं खुदा पूजा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)