Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल
क्या आप उन लोगों में से हैं जो हर बार किसी रेस्टोरेंट में जाकर साउथ इंडियन खाना पसंद करते हैं? अगर हां, तो यह वीडियो आपके लिए ही है. इसमें कथित तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा डोसा दिखाया गया है.
![Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल World tallest dosa is being served in a restaurant in Kuala Lumpur Malaysia videogoes viral Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/48dc2dbb78e4bb669922743a598fb6521725687289734855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: स्वाद के चटकारे की क्रेविंग को शांत करने के लिए इंडियन फूड से बेहतर फिलहाल कुछ नजर नहीं आता. भारत हो या फिर भारत से बाहर की जगह, यहां के खाने के स्वाद का हर कोई दिवाना है. लेकिन इन दिनों भारतीय खाना किसी और वजह को लेकर चर्चा में बना हुआ है. मलेशिया के कुआलालंपुर के एक रेस्टोरेंट में दुनिया का सबसे ऊंचा डोसा परोसा जा रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
मलेशिया के इंडियन रेस्टोरेंट में परोसा गया सबसे ऊंचा डोसा!
क्या आप उन लोगों में से हैं जो हर बार किसी रेस्टोरेंट में जाकर साउथ इंडियन खाना पसंद करते हैं? अगर हाँ, तो यह वीडियो आपके लिए ही है! इस वीडियो में मलेशिया के कुआलालंपुर में स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट TG's Nasi Kandar दिखाया गया है, जहां खाने के शौकीनों को बहुत लंबा डोसा परोसा जाता है, जिसे देखकर वो चौंक जाते हैं. वीडियो की शुरुआत में लोगों को बहुत बड़ा डोसा परोसे जाने पर उनके रिएक्शन दिखाए गए हैं. यकीनन आप भी यह वीडियो देख चौंक जाएंगे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: टीचर्स डे स्पेशल: पेड़ों ने जोड़ा स्टूडेंट्स के पहले बैच और टीचर का कनेक्शन, यूजर्स बोले- इमोशनल कर दिया
ऊंचा इतना की लोग देखकर दंग रह गए
वीडियो में रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को ग्राहकों के लिए डिश ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. डिश के एक छोटे से हिस्से को टिशू से ढकते हुए उसने डोसा अपने हाथों में थामा हुआ था. लंबे डोसे को प्लेट में रख कर इस डोसे को खाने की मेज पर एक दम आराम से परोसा जा रहा है. पहली नजर में ही लोग इस शानदार डोसे को देखकर दंग रह गए. इसने निश्चित रूप से लोगों का ध्यान खींचा और उन्होंने इसकी तस्वीरें और वीडियो बनाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: अविश्वसनीय! शख्स ने खोलते हुए तेल से धो लिए हाथ और मुंह, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
जिसने भी देखा वो तस्वीरें निकालने लगा
मलेशिया के रेस्टोरेंट से ली गई फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि जब अगली टेबल पर बैठे किसी व्यक्ति को यह ऑर्डर दिया गया तो दूसरी टेबल पर बैठे लोग इस डिश को देख भौचक्के रह गए और वे खड़े होकर डोसा टेबल के पास गए और इसके शानदार और बड़े आकार को देखने लगे और इसने उन्हें तस्वीरें निकालने पर मजबूर कर दिया.
यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन
वीडियो को christianbrucki नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स इस डोसे को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डोसा है या कुतुब मीनार. एक और यूजर ने लिखा...ये तो मेरी सोच से भी ज्यादा ऊंचा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खाना है, उसे पेट भरने के लिए इस्तेमाल करो, न कि दिखावे के लिए.
यह भी पढ़ें: आसमान से गिरा जेल में पहुंचा...मर्डर करने के बाद छत की सीलिंग में छिपा था आरोपी, पुलिस के आते ही गिर गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)