Watch: ये है दुनिया का 'सबसे बड़ा' समोसा, इसे काटने के लिए लगता है छुरा
Viral Video: आपने समोसे को कभी छुरे से काटा है? आप भी कहेंगे आखिर समोसे का साइज छोटा सा तो होता है, तो उसे छुरे से काटने की क्या जरूरत, लेकिन दुनिया के 'सबसे बड़े' समोसे को छुरे से काटना पड़ता है.
![Watch: ये है दुनिया का 'सबसे बड़ा' समोसा, इसे काटने के लिए लगता है छुरा worlds biggest samosa video viral on social media Watch: ये है दुनिया का 'सबसे बड़ा' समोसा, इसे काटने के लिए लगता है छुरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/39c30e84c4aea6f720635f08ebfa2afa_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Famous Samosa Viral Video: मानसून (Monsoon) ने भारत (India) में दस्तक दे दी है. कई राज्यों में बारिश (Rain) शुरू हो चुकी है और बारिश के शुरू होते ही लोग लजीज व्यंजनों की तरफ आकर्षित होने लगे हैं. बारिश में एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी को पसंद आती है और वो है समोसे (Samosa).
बारिश में गरमागरम समोसे मिल जाएं तो क्या ही बात. वहीं एक शख्स 4-5 समोसे तो आराम से खा लेता है, लेकिन हम आपको ऐसा समोसा दिखाने जा रहे हैं जिसे खाने के लिए 5-7 लोग लगा जाएंगे और शायद तब भी ये समोसा खत्म ना हो पाए.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया (Social Media) पर अब तक के सबसे बड़े समोसे (Biggest Samosa) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा भी कह सकते हैं. ये समोसा इतना बड़ा है कि जब इसे एक लड़की खाने चली तो वो उसे अपने हाथों में उठा भी नहीं पाई. इसके बाद समोसे को खाने के लिए लड़की ने जो किया वो देख आप भी दंग रह जाएंगे.
छुरे से काटा गया समोसा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट में एक ट्रे में एक बहुत विशाल सा समोसा रखा है. एक लड़की भी टेबल के पास खड़ी है. समोसे के साथ ट्रे में हरी और लाल चटनी भी रखी है. लड़की समोसे को खाने के लिए अपने हाथों में उठा नहीं पाती है, तो वो एक बड़ा सा चाकू लेकर सोमेस को काटने लगती है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लड़की छुरे से समोसे को धीरे-धीरे काट रही है. समोसे को काटने के बाद लड़की उसका कटा हुआ टुकड़ा अपने हाथों में लेकर कैमरे के सामने दिखाती है. आप साफ देख सकते हैं कि समोसे का आधे से छोटा एक टुकड़ा भी देखने में कितना बड़ा लग रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर Chahat_Anand ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. 20 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5.43 लाख लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: तेज बारिश में कुर्सी को बनाया शील्ड और एक हाथ से खाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें- World's Biryani Day 2022: आज के दिन को खास बनाने के लिए ये हैं 7 क्लासिक रेसिपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)