World's Highest Railway Bridge: 13 अगस्त को दुनिया के सबसे ऊंचे पुल यानी चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन हो गया. इस ब्रिज का काम अब पूरा होने की कगार पर है. बताया जा रहा है कि पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है. 


बता दें कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में किया जा रहा है. वहीं 13 अगस्त को चिनाब पुल के गोल्डन ज्वाइंट (Golden Joint) का भी उद्घाटन हो गया है. 






रेलवे मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चिनाब ब्रिज के गोल्डन ज्वाइंट के निर्माण को दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप ये समझ पाएंगे कि गोल्डन ज्वाइंट का निर्माण कैसे इतनी जल्दी पूरा किया गया.


इंजीनियर्स ने रच दिया इतिहास


रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी इस वीडियो में आप निर्माण कार्य को स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं. 1,315 मीटर लंबे इस ज्वाइंट को पूरा करने का काम वाकई में काफी कठिन था, लेकिन हमारे इंजीनियर्स ने इसे बेहतरीन ढंग से पूरा किया. इंजीनियरिंग की दुनिया में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.


इस पुल की खासियत



  • चिनाब ब्रिज जटिल इंजीनियरिंग वाला एक प्रसिद्ध पुल था जिसे कई चुनौतियों से पार पाना था.

  • भूविज्ञान, कठोर भूभाग और शत्रुतापूर्ण वातावरण कुछ ही चुनौतियां थीं जिन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इंजीनियरों और रेलवे अधिकारियों को पार करना पड़ा.

  • दुनिया का सबसे लंबे पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो इसकी ऊंचाई एफिल टावर से भी 35 मीटर लंबी होगी.


ये भी पढ़ें- Trending: व्हीलचेयर पर कभी डांस करते दिखे थे Rakesh Jhunjhunwala, देहांत के बाद वायरल हुआ पुराना वीडियो


ये भी पढ़ें- Trending: आज हुआ दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Bridge के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन, देखें तस्वीरें