Most Expensive Pillow: क्या आप सोच सकते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा तकिया (World's Most Expensive Pillow) कितने का होगा? जहां तक हमें लगता है आप कुछ हजार तक ही इसकी कीमत का आंकलन कर पाएंगे, लेकिन हकीकत आपकी और हमारी सोच से बहुत दूर है. जी हां, दुनिया का सबसे महंगा तकिया 45 लाख रुपये का है. हमें यकीन है कि आप ये कीमत जानकर हैरान हो गए होंगे, लेकिन रुकिये इसकी खासियत जान आपके होश उड़ जाएंगे. 


डच सरवाइकल विशेषज्ञ से डिज़ाइनर बने एक शख्स ने दुनिया के सबसे महंगे तकिए को बनाया और डिज़ाइन किया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "टेलरमेड पिलो" (Tailormade Pillow) दुनिया का सबसे विशिष्ट और उन्नत तकिया है. यह मिस्र के कपास और शहतूत रेशम से बना है और गैर विषैले डच मेमोरी फोम से भरा है. नीदरलैंड के थिज वैन डेर हिल्स्ट ने तकिए का निर्माण किया है, जो आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार $ 57,000 (लगभग ₹ 45 लाख) में बिकता है.



तकिये को बनाने में लगे 15 साल


मिली जानकारी के अनुसार, डिजाइनर हिल्स्ट को इस खास तकिए को बनाने में 15 साल लगे. यह तकिया 24 कैरेट सोने, हीरे और नीलम से जड़ा हुआ है. इसके अलावा, तकिए को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपास रोबोट मिलिंग मशीन से आता है.


तकिए में 24 कैरेट सोने का आवरण होता है. एक चमकदार कपड़े का कवर जो सुरक्षित और स्वस्थ नींद के लिए सभी विद्युत चुम्बकीय विकिरण को कथित रूप से अवरुद्ध करता है. मूल्य टैग में जोड़ने के लिए एक ज़िप है जिसमें 22.5 कैरेट का नीलम और चार हीरे हैं. 


कस्टम-मेड है ये खास तकिया


बता दें कि इस खास तकिए को एक ब्रांडेड बॉक्स में पैक किया जाता है. हिल्स्ट का दावा है कि तकिया अनिद्रा से पीड़ित लोगों को शांति से सोने में मदद करेगा. आधिकारिक वेबसाइट ने बताया कि तकिया प्रत्येक ग्राहक के लिए कस्टम-मेड है. तकिये को बनाने से पहले 3डी स्कैनर का उपयोग करके व्यक्ति के कंधों, सिर और गर्दन के सटीक आयामों को सावधानीपूर्वक मापा जाता है. 


कंपनी ने कहा है, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छोटे हैं या बड़े, पुरुष या महिला, साइड या बैक स्लीपर. आपका टेलरमेड तकिया आपको बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है.”


ये भी पढ़ें- Watch: जॉर्डन के बंदरगाह पर जहरीली गैस से लदे टैंकर में ब्लास्ट, 10 की मौत, 250 घायल


ये भी पढ़ें- Watch: यूक्रेन के शॉपिंग मॉल में रूसी हवाई हमले ने ली 13 लोगों की जान, वीडियो देख दहल जाएगा दिल