Tallest Dog In The World: क्या आपने दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता देखा है? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखिए. इस कुत्ते का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में भी दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार इस कुत्ते की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है. इस कुत्ते की खासियत जान आप हैरान रह जाएंगे.


दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते को देखने के बाद डॉग लवर्स (Dog Lovers) तो इसकी नस्ल को भी पहचान गए होंगे. यह कुत्ता ऑफिशियल तौर पर दुनिया के सबसे ऊंचे कुत्ते के रूप में रिकॉर्ड बना चुका है. जीउस का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.






ग्रेटडेन प्रजाति का कुत्ता है जीउस


जीउस एक ग्रेटडेन प्रजाति (Great Dane Breed) का कुत्ता है. कुत्तों की यह नस्ल अपने विशाल आकार के लिए जानी जाती है. आपको बता दें कि ब्रिटनी डेविस ने बचपन से ही ग्रेटडेन को पालने का सपना देखा था. उनका सपना तब सच हुआ जब उनके भाई ने उसे जीउस गिफ्ट में दिया. ब्रिटनी और उसका परिवार टेक्सास में रहता है. 


वीडियो मे देखिए कुत्ते की छलांग


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर जीउस का एक वीडियो भी साझा किया है. आप इस वीडियो में जीउस को छलांग लगाते हुए देख सकते हैं. वाकई में यह काफी विशाल और लंबा है. जीउस को पाल रहीं ब्रिटनी का कहना है कि जीउस आम कुत्तों से काफी अलग है, लेकिन यह सबके साथ मिलकर रहता है. 


'इनकी डाइट बहुत ज्यादा है'


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते की खुराक (Tallest Dog Diet) भी काफी ज्यादा है. ब्रिटनी बताती हैं कि अगर आपको ऐसा कुत्ता पालना है तो आपको इसके लिए आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा. ग्रेटडेन प्रजाति के इन कुत्तों की डाइट काफी अधिक होती है.


ये भी पढ़ें- Shocking: सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा था शख्स, अचानक आया ट्रक और उड़ा दिए परखच्चे


ये भी पढे़ं- Bengaluru: प्लेटफॉर्म से फिसलकर पटरियों पर गिरा शख्स, RPF जवानों ने दौड़कर बचाई जान