Video: ये है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, बस एक चीज से लगता है इसे डर
Viral Video: अमेरिका के टेक्सास में दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता रहता है. इस कुत्ते की लंबाई एक मीटर से भी अधिक है. कुत्ते का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
![Video: ये है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, बस एक चीज से लगता है इसे डर Worlds tallest dog zeus make guinness world record video viral on social media Video: ये है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, बस एक चीज से लगता है इसे डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/a02401a210a90fdd063ae06fea4a5b681718441406165855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tallest Dog In The World: क्या आपने दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता देखा है? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखिए. इस कुत्ते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में भी दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार इस कुत्ते की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है. इस कुत्ते की खासियत जान आप हैरान रह जाएंगे.दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते को देखने के बाद डॉग लवर्स (Dog Lovers) तो इसकी नस्ल को भी पहचान गए होंगे. यह कुत्ता ऑफिशियल तौर पर दुनिया के सबसे ऊंचे कुत्ते के रूप में रिकॉर्ड बना चुका है. जीउस का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
ग्रेटडेन प्रजाति का कुत्ता है जीउस
जीउस एक ग्रेट डेन प्रजाति (Great Dane Breed) का कुत्ता है. कुत्तों की यह नस्ल अपने विशाल आकार के लिए जानी जाती है. आपको बता दें कि ब्रिटनी डेविस ने बचपन से ही ग्रेट डेन को पालने का सपना देखा था. उनका सपना तब सच हुआ जब उनके भाई ने उसे जीउस गिफ्ट में दिया. ब्रिटनी और उसका परिवार टेक्सास में रहता है. ब्रिटनी का कहना है कि अगर आपको इस तरह के कुत्ते को पालना है तो आपको आर्थिक रूप से भी तैयार होना पड़ेगा.
क्योंकि इस प्रजातियों के कुत्ते की खुराक भी बहुत ज्यादा होती है.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर जीउस का एक वीडियो भी साझा किया है. आप इस वीडियो में जीउस को छलांग लगाते हुए देख सकते हैं. वाकई में यह काफी विशाल और लंबा है. जीउस को पाल रहीं ब्रिटनी का कहना है कि जीउस आम कुत्तों से काफी अलग है, लेकिन यह सबके साथ मिलकर रहता है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)