Most Expensive Cities For Petrol: दुनिया के इन शहरों में सबसे महंगा है पेट्रोल, एक लीटर की इतनी है कीमत
Petrol Prices: भारत में पेट्रोल की कीमत ऐसे स्तर पर है, जहां करीब एक साल पहले तक वो कभी नहीं पहुंची थी.
![Most Expensive Cities For Petrol: दुनिया के इन शहरों में सबसे महंगा है पेट्रोल, एक लीटर की इतनी है कीमत Worlds ten most expensive cities for petrol Hong Kong is on tops of the list Most Expensive Cities For Petrol: दुनिया के इन शहरों में सबसे महंगा है पेट्रोल, एक लीटर की इतनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/eb23c7156c95f019b4d29c1104e95256_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World's 10 Most Expensive Cities For Petrol: भारत में पेट्रोल की कीमत ऐसे स्तर पर है, जहां करीब एक साल पहले तक वो कभी नहीं पहुंची थी. हालांकि, फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी और कई राज्यों द्वारा वैट घटाए जाने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन फिर भी देश में पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा है. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं है. दुनिया के कई देशों में पेट्रोल की कीमतें बहुत ज्यादा है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में दुनिया के उन दस शहरों का जिक्र किया गया है, जहां पेट्रोल सबसे महंगा है और शुक्र है कि भारत का कोई शहर इस लिस्ट में नहीं है.
1- हांगकांग
हांगकांग लिस्ट में सबसे ऊपर है, जहां पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां 2011 में पेट्रोल की कीमत 2.13 डॉलर प्रति लीटर थी, जो 2016 में घटकर 1.73 डॉलर पर आ गई, लेकिन फिर 2020 में कीमत बढ़कर 2.19 डॉलर पर पहुंची और अब 2021 में यह 2.50 डॉलर हो गई है. भारतीय मुद्रा में यह करीब 188.10 रुपये है.
2- एम्स्टर्डम
सूची में अगला नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम शहर का है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.18 डॉलर है. 2011 में कीमत 2.40 डॉलर थी, जो 2016 में घटकर 1.69 डॉलर रह गई और 2020 में बढ़कर 1.91 डॉलर हो गई थी.
3- ओस्लो
नॉर्वे का ओस्लो शहर तीसरे नंबर पर है. 2021 में यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.06 डॉलर है. 2011 में कीमत 2.62 डॉलर प्रति लीटर थी, जो 2016 में घटकर 1.54 डॉलर हो गई थी और 2020 में बढ़कर 1.76 डॉलर हो गई थी.
4- टेल अवीव
ईआईयू की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2 डॉलर है. 2011 में कीमत 2.05 डॉलर प्रति लीटर थी, जो 2016 में घटकर 1.45 डॉलर रह गई थी और 2020 में बढ़कर 1.65 डॉलर हो गई थी.
5- हैम्बर्ग
जर्मनी के हैम्बर्ग में 2021 में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.99 डॉलर पर बनी रही. 2011 में कीमत 2.24 डॉलर प्रति लीटर थी. जो 2016 में घटकर 1.44 डॉलर रह गई थी और 2020 में बढ़कर 1.45 डॉलर पहुंच गई थी.
लिस्ट में और-कौन से शहर हैं?
EIU की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीस का एथेंस 6ठें (2021 में 1.98 डॉलर), इटली का रोम 7वें (2021 में 1.98 डॉलर), स्वीडन का स्टॉकहोम 8वें (2021 में 1.97 डॉलर), आइसलैंड का रेकजाविक 9वें (2021 में 1.97 डॉलर) और फिनलैंड का शहर 10वें (2021 में 1.96 डॉलर) स्थान पर रहा है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)