भूतों के साथ खुद सड़क के गड्ढे मापने लगे यमराज, वायरल वीडियो देख लोगों ने कही ये बात
Yamraj Potholes Viral Video: प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का इससे बेहतर वीडियो आपने अब तक नहीं देखा होगा. सड़क पर बने गड्ढों को भरवाने के लिए यमराज और भूत बने शहर के लोग.
Yamraj Potholes Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन सैंकड़ो तरह के वीडियो वायरल होते हुई दिखाई दे जाते हैं. इनमें अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. कहीं कोई लोगों के लिए कंटेंट बना रहा होता है. तो कहीं कोई कुछ और कर रहा होता है. कई बार लोग विरोध प्रदर्शन भी कर रहे होते हैं.
तो उनके विरोध प्रदर्शन का तरीका इतना अलग होता है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ओडिशा से वायरल हो रहा है. जहां सड़क पर बने हुए गड्ढों के विरोध में लोगों ने कुछ ऐसा किया है. जिसे देखकर आप भी सेल्यूट करेंगे सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सड़क पर भूतों के साथ गड्ढे नापने लगी यमराज
सड़क पर गड्ढों के चलते बहुत सारे एक्सीडेंट हो जाते हैं. और हर साल इन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. प्रशासन इन गड्ढों को भरने के लिए कई बार इनिशिएटिव लेता है, तो कई बार नहीं लेता. सामान्य तौर पर जरा सी बारिश होते ही यह गड्ढे लोगों के लिए काल बन जाते हैं. इन्हीं गड्ढों से तंग आकर ओडिशा में कुछ लोगों ने प्रशासन का ध्यान सड़क पर बने इन गड्ढों की ओर खींचने के लिए एक बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया.
इन लोगों में एक व्यक्ति यमराज बन गया,एक चित्रगुप्त बन गया, तो वहीं कुछ लोग भूतों के गेट अप में दिखाई दिए. यमराज चित्रगुप्त के साथ मिलकर इंची टेप से सड़क पर बनेगा गड्ढों को मापने लगा. भूत गड्ढों के ऊपर से चलांग लगाने लगे. लोगों की यह दिखाने की कोशिश थी कि इन गड्ढों की वजह से किसी को भी भूत बनने में देर नहीं लगेगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Yamaraja checking road conditions in aadi Udupi !! @YashpalBJP @KotasBJP @CMofKarnataka pic.twitter.com/Izb9p0mtN1
— letsmakebetterplace🍁 (@poojary2024) August 27, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @poojary2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 71000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' कम से कम अब उन्हें स्थिति का अंदाजा तो होगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' आपका जिला का मंत्री क्या कर रहा है.' इसे उन्हें डरना चाहिए जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं.' यूज़र ने लिखा है 'बेशर्म राजनेता'
यह भी पढ़ें: अचानक गड्ढे में गिर गई मलेशिया में घूम रही भारतीय महिला, वीडियो आया सामने