Viral News: यह दुनिया और धरती ऐसे-ऐसे रहस्यों से सराबोर है, जिनके बारे में पता लगा पाना कई बार वैज्ञानिकों के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाता है. आप जहां रहते हैं, वहां आपने न जाने कितनी बार बादलों को बरसते देखा होगा. कई बार तो बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति से भी आपका सामना हुआ होगा. मगर क्या आपने कभी ऐसी जगह देखी है, जहां कभी बादल न बरसे हों? बेशक यह सुनने में आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां आज तक बादलों की कृपा नहीं बरसी. लेकिन लोग और जीव-जंतु फिर भी अपना जीवन आराम से जी रहे हैं.


दरअसल हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, उस गांव का नाम 'अल-हुतैब' है. यह गांव मध्यपूर्व एशिया के एक देश यमन में है. अल-हुतैब गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. अल-हुतैब दुनिया का एक अकेला ऐसा गांव हैं, जहां आजतक बारिश नहीं हुई. अब सवाल उठता है कि इस गांव में आखिर बादल क्यों नहीं बरसते? और अगर बारिश नहीं होती है तो लोग जिंदा कैसे रह रहे हैं? 


सर्दियों में पड़ती है कड़ाके की ठंड


दरअसल अल-हुतैब गांव सुमंद तल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वैसे तो यह एक पहाड़ी गांव है. लेकिन फिर भी गर्मियों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. जबकि सर्दियों में इतनी ज्यादा ठंड होती है कि जो बिना गर्म कपड़े पहने निकल जाए, उसकी हालत खराब हो जाए. यहां सर्दियों में लोग रजाई से बाहर निकलने में भी डरते हैं.  


बहुत खूबसूरत है ये गांव


इस गांव को इतनी खूबसूरती के साथ रचाया-बसाया गया है कि यहां पर्यटक आए दिन आते रहते हैं और आसपास के वातावरण का पूरा लुत्फ उठाते हैं. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यहां बारिश क्यों नहीं होती है? 


यहां क्यों नहीं होती बारिश?


दरअसल यहां बारिश न होने के पीछे की वजह इस गांव का ज्यादा ऊंचाई पर होना है. यह गांव 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति है. जबकि बादल 2000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं. यानी बादल इस गांव से काफी नीचे बनते हैं. यही वजह है कि बारिश की खूबसूरती को यहां के लोग नहीं देख पाते. हालांकि वो यह जरूर मानते हैं कि वह स्वर्ग में रह रहे हैं.     


ये भी पढ़ें: गर्मी से तड़प रहा था सांप, डर-डरकर शख्स ने उसे ऐसे पिलाया पानी, Video देख कांप उठा लोगों का दिल