दुनिया भर के देशों में कई तरह के खेल खेले जाते हैं. कई देशों के अपने पारंपरिक खेल भी होते हैं लेकिन एक समय के बाद वे लुप्त होते नजर आते हैं या फिर उन्हें बड़े स्तर पर पहचान नहीं मिल पाती. आजकल लोग क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा ज्यादा कुछ खेलना पसंद नहीं कर रहे हैं. फिलहाल हल आपको चीन में खेले जाने वाले ऐसे खेल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि देखने में बैटमिंटन की तरह लगता है लेकिन इसमें रैकेट का प्रयोग नहीं होता है.
अब शायद आपके दिमाग में चल रहा होगा कि अगर इसमें रैकेट का प्रयोग नहीं होता हो शटलॉक का प्रयोग होता होगा. यदि हां तो फिर शटलॉक को मारते कैसे होंगे. ऐसे कई सवाल आपके मन में आ रहे होंगे. तो चलिए हम आपको इस खेल के बारे में बताते हैं. इस खेल को शटलकॉक किकिंग (Shuttlecock kicking game) कहते हैं
टी जियान जी (Ti Jian Zi) के नाम से फेमस ये खेल काफी समय से खेला जा रहा है. इस खेल में शटलॉक को रैकेट की जगह पैरों से हिट किया जाता है. चीन में ये खेल ये खेल हान वंश के दौर से खेल जा रहा है. मिंड वंश (1368-1644) के दौर में इस खेल की प्रतियोगिताएं शुरु हुई और (1644-1911) तक इस खेल के प्रति लोगों का लगाव अपने चरम पर था.
इस खेल में शटलॉक को पैरों से मारना होता है और हवा में रखना होता है ताकि शटलॉक जमीन पर न गिर सके. बता दें कि हाल ही में ग्रीनबेल्ट और रोड इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम (@ErikSolheim) ने इस खेल से जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें लोग मजे से इस खेल को खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
Viral Video: टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टूडेंट ने की ऐसी हरकत, माहौल गर्माया और फिर हुआ कुछ ऐसा