24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास
Dubai के Burz Khalifa में 24 कैरेट Gold वाली चाय मिलती है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो यह 160 दिरहम यानी लगभग 3300 रुपये बताई जा रही है.
![24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास You will be stunned to hear the price of 24 carat gold tea 24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/c962fe54f46e2faa33f99214f54d2489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया भर में लोग चाय के दीवाने हैं आपने चाय के दीवाने भी एक से एक देखें होंगे. चाय प्रेमी एक कप चाय के लिए कभी-कभी तो इतनी दूर निकल जाते हैं और अपनी तलब मिटाते हैं. चाय की कई वेराइटी भी इस दुनिया में मौजूद है. मसाले वाली चाय, अदरक वाली चाय, इलाइची वाली चाय, चॉकलेट वाली चाय के अलावा कई तरह की चाय मिलती हैं. लेकिन क्या आपने 24 कैरट गोल्ड की चाय देखी है? ये चाय बहुत ही फेमस है. ये चाय भारत में नहीं बल्कि विदेश में मिलती है.
Dubai के Burz Khalifa में 24 कैरेट Gold वाली चाय मिलती है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो यह 160 दिरहम यानी लगभग 3300 रुपये बताई जा रही है. तो चलिए आज आप समझिए कि ये सोने की चाय कैसे बनती है और कैसे इसने सुर्खियां बटोरी हुई हैं. यह रेस्तरां खुद को दुनिया में सबसे ऊंचाई पर चलने वाला रेस्तरां होने का दावा करता है. यहां का चाय और खाना बेहद ही महंगा है.
सोने की परत
इस चाय के कप के ऊपर सोने की परत लगी होती है. फैंस को इस सोने वाली चाय की कीमत हैरान कर देती है. लेकिन इस चाय की बहुत डिमांड है. जो भी लोग दुबई घुमने जाते हैं वे इस चाय को जरूर पीते हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब इस चाय की फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सना खान ने 24 कैरेट गोल्ड चाय पीते हुए शेयर किया था जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है.
ये भी पढ़ें –
मकड़ी के शरीर पर दिखाई दी बैल के सींग जैसी आकृती, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)