Viral Video: पर्यटन की दृष्टी से भारत बहुत बड़ा पर्यटक देश है. देश के राज्यों में आए दिन अनेकों पर्यटकों की भीड़ देखी जाती है. जहां एक ओर बढ़ता पर्यटन और विकास देश को आगे ले जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ता प्रदूषण पर्यटन की गती को रोकते देखा जा रहा है. आज वर्तमान समय में देश के कई हिस्सों में बहने वाली नदियाों का पानी इतना दूषित हो गया है कि उसे पीने से कोई भी शख्स गंभीर रूप से बीमार तक पड़ सकता है.


फिलहाल जहां एक ओर देश की नदियों को साफ करने के लगातार कार्यक्रम चलाए जाते हैं. वहीं उत्तरी पूर्वी राज्य मेघालय में एक ऐसी नदी बहती है, जिसके साफ को देखने के लिए ही हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. आज हम जिस नदी की बात कर रहे हैं उसका नाम उमनगोत है, जिसे डौकी नदी के नाम से भी जाना जाता है.






कांच की तरह साफ नदी


इस नदी पर चलने वाली नाव को देख कर यह एहसास होता है कि मानों नाव किसी कांच पर चल रही है. नदी के कांच की तरह साफ होने के कारण नदी के तल पर पड़ा एक-एक पत्थर तक साफ दिखाई देता है. यहीं कारण इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर गो अरुणाचल प्रदेश नाम के एक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया था.


नदी को देख यूजर्स दंग


वायरल हो रही इस वीडियो में एक नाव को कांच की तरह साफ चमक रही नदी पर तैरते देखा जा रहा है. जिस पर एक महिला पर्यटक बैठी हुई प्रकृती के नजारे का आनंद ले रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स कमेंट करते हुए इस नदी को सामने से देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: कुछ दुकानदार ऐसे लगाते हैं कस्टमर को चूना