Watch Video: तकनीक के इस दौर में इंसान का दिमाग भी एडवांस होता जा रहा है. बच्चे ऐसे-ऐसे कारनामा कर रहे हैं, जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं सकता था. दरअसल ईश्वर ने इस सृष्टि का निर्माण कुछ इस तरह किया है कि चाहे इंसान हो जानवर हो या फिर परिंदा. परिस्थिति के हिसाब से वह खुद को ढाल ही लेते हैं और जो ऐसा नहीं कर पाते उनका अस्तित्व समाप्त हो जाता है. अब इस नन्ही चिड़िया का यह वीडियो ही देख लीजिए. हम शर्त लगा सकते हैं कि आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा.
तिनको को सहेजने की तकनीक कर देगी हैरान
हर एक पक्षी अपना घौंसला तैयार करता है और घौंसले को तैयार करने के लिए अपनी चोंच में एक-एक तिनका चुनकर लाता है. तब जाकर उसका प्यारा सा घरोंदा तैयार हो पाता है. लेकिन इस चिड़िया को ज्यादा मेहनत करना मंजूर नहीं था. सो इसने घोंसला बनाने के लिए तिनकों को एक साथ अपने साथ ले जाने का ऐसा तरीका खोजा जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में columbidae नाम कि चिड़िया पत्तियो के एक हिस्से को तोड़कर अपने पंखों में फंसाती हुई दिख रही है. एक-एक कर वह कई सारे तिनकों को अपने पंखों में फंसा लेती है ताकि उसे कम से कम मेहनत करनी पड़े.
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो इतना जबरदस्त है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो पर अब तक 1 लाख व्यूज आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: स्कूल जा रही लड़की का बीच सड़क पर आशिक से पड़ा पाला, रास्ते में मनाने लगे Valentine's day