दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो सबकुछ होने के बावजूद भगवान से इस बात को लेकर नाराज रहते हैं कि उनके जीवन में इतने दुख और मुश्किलें क्यों हैं. जब तक हम सिर्फ अपने दुख को देखते हैं, तब तक हमें लगता है कि सबसे ज्यादा कठिन जीवन हम ही जी रहे हैं, लेकिन जब हम दूसरों की जिंदगियों में झांकते हैं, तब हमें इस बात का एहसास होता है कि हमारी मुश्किल और पीड़ा उनकी तकलीफों की तुलना में बहुत छोटी है. इस दुनिया में लोगों के जीवन में बहुत बड़े-बड़े दुख हैं. इन दुखों से इंसान तब ही लड़ पाता है, जब वो जिंदगी की हर पीड़ा को स्वीकार करके उससे सही तरीके से निपटना सीख लेता है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप यह समझ पाएंगे कि जिंदगी में हर किसी को मुश्किलों और कठिनाइयों ने जकड़ रखा है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ दुहाई देते रह जाते हैं तो कुछ लोग उन कठिनाइयों के साथ रहकर जीना सीख लेते हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग व्यक्ति मजदूरी कर रहा है. शख्स का एक पैर आधा कटा हुआ है. वह अपना काम सही तरीके से करने के लिए बैसाखी की मदद ले रहा है.  एक पैर का सपोर्ट न होने के बावजूद शख्स अपने काम को पूरी लगन और मेहनत से कर रहा है.


लोगों को लेनी चाहिए सीख


इस व्यक्ति से उन लोगों को सीख लेनी चाहिए, जो मुश्किलों से निपटने या उससे सीख लेने के बजाय हाथ पर हाथ धर कर बैठ जाते हैं और भगवान को कोसते रह जाते हैं. दुख और तकलीफें हर इंसान के जीवन में होती हैं, लेकिन हाथ पर हाथ धर कर बैठ जाना इसका हल नहीं है. हर किसी को अपनी जिंदगी को आसान और खुशनुमा बनाने का प्रयास करना चाहिए, जैसे इस व्यक्ति ने किया है. 



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'जो लोग विरोध करते हैं और शिकायत करते हैं, उन्हें इस रियल हीरो को देखना चाहिए.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'बहुत खूब. ये देखकर निराशा होती है कि दिव्यांग लोगों को जीवन यापन का खर्च उठाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है.'


ये भी पढ़ें: Watch: क्या पाकिस्तान की सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं? खुद दिया बड़ा अपडेट, देखें VIRAL VIDEO