आजकल हर छोटे-बड़े फंक्शन में केक जरूर मंगाया जाता है. बर्थडे पार्टी हो या एनिवर्सरी और इंगेजमेंट पार्टी लगभग सभी पार्टियों में केक काटना इन दिनों काफी आम बात हो गई है. बच्चे तो बच्चे बड़ों को भी केक खाना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस केक को आप मार्केट से खरीदकर लाते हैं, वो आखिर बनाया कैसे जाता है? अगर आप घर का बना केक खाते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन अगर आप हमेशा बेकरी शॉप से केक खरीदकर लाते हैं तो आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आज के बाद आप बाजार के केक को देखना तक पसंद नहीं करेंगे.


सोशल मीडिया पर केक मेकिंग का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, वो काफी घिनौना है. केक भले ही काफी टेस्टी लगता हो, लेकिन इसका मेकिंग प्रोसेस किसी का भी माइंड चेंज कर सकता है. आप चाहें कितने भी बड़े केक के शौकीन क्यों न हों, जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो खुद ही इससे हाथ जोड़ लेंगे. जरा वीडियो पर नजर डालिए. पहले तो अंडों को एक गंदी बाल्टी में तोड़कर डाला जाता है. फिर बाल्टी से इन्हें एक मशीन में ट्रांसफर किया जाता है. मशीन में पानी और क्रीम डाला जाता है. यह सब होने के बाद मशीन के जरिए इसे अच्छी तरह से मिक्स किया जाता है.


दस्ताने और हैड कैप के बिना बनाया केक


अंडे, पानी और क्रीम का मिक्चर तैयार होने के बाद इसे कढ़ाई में डाला जाता है और गर्म किया जाता है. गर्म होने के बाद केक बैटर को निकालकर ट्रे में फैलाया जाता है और फिर ट्रे को आंच पर रखा जाता है. आंच पर रखने के बाद केक का ब्रेड तैयार हो जाता है. इसके बाद इसपर केक से जुड़ी सारी सामग्री डालकर इसे तैयार किया जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि केक बनाने वाले लोगों ने ना तो हाथों में दस्ताने पहने हुए हैं और ना ही सिर को ढका हुआ है. अब आप सोच लीजिए कि इस केक को खाने के बाद आपका क्या हाल होगा और सेहत पर किस कदर बुरा असर पड़ेगा. 



वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश


केक मेकिंग की यह वीडियो देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'बहुत अस्वच्छ लग रहा है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'अगर आप बाहर मिलने वाले खाने की वीडियो देखोगे तो 90 प्रतिशत चीजें नहीं खा पाओगे'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब मैं इसे अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं खाऊंगी.'


ये भी पढ़ें: गुजरात में बारिश के बीच फ्लाईओवर पर घूमता दिखा 'शेर', Video देख फटी रह गईं लोगों की आंखें