Trending Eve Teasing Video: कुछ सिरफिरे लड़कों को लगता है कि वो राह चलते किसी भी लड़की के साथ छेड़खानी करके, बच निकलेंगे. ऐसा सोचने वाले एक बार ये विडियो जरूर देख लें. अब वो जमाना नहीं रहा कि कोई भी लड़की ऐसी कोई भी बतमीजी बर्दाश करके चुप रह जाएगी. वीडियो में दिख रहे लड़के को छेड़खानी करना तब भारी पड़ गया जब लड़की ने विरोध करते हुए बीच सड़क लड़के की कुटाई कर डाली. नारी शक्ति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur viral video) का है जहां किशोरी से छेड़छाड़ करना शोहदे और उसके दोस्तों को बहुत भारी पड़ गया. इस युवा लड़की ने आरोपी युवक के बाल नोंच-नोंचकर वहीं पिटाई चालू कर दी और सारा आशिकी का भूत एक झटके में उतार दिया. लड़के की कुटाई का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
लड़के की आई शामत
वीडियो में अपने देखा कि छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़की आरोपी की जमकर धुलाई कर रही है और वहीं लड़के के अन्य दोस्त भी मौजूद होते हैं जो लड़के को उससे छुड़ाने की कोशिश कर रहे होते हैं. लड़की किसी की नहीं सुनती और लड़के की बाल पकड़-पकड़कर पिटाई करती रहती है. लड़का भी सोच रहा होगा कि किस मुहरत में आधुनिक युग की लड़की को छेड़ने की उसे सूझी थी. लड़के की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Girl beats boy Viral Video) हो गया है और लोग लड़की की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. लड़के को छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया और सरेआम लड़की ने जमकर लड़के की धुनाई कर दी.
यूपी में छेड़खानी के मामले
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2017 में यूपी में महिलाओं से संबंधित अपराध के 56011 मामले दर्ज हुए. साल 2018 में 59445 और 2019 में 59853 मामले दर्ज हुए. इसके अलावा तमाम मामले तो ऐसे हैं जो पुलिस तक नहीं पहुंचते. कई बार महिलाएं अपने बचाव के लिए, इस तरह का सबक लोगों को सिखा देती हैं लेकिन कई मामले ऐसे भी होते हैं, जहां महिला चुपचाप सह लेती है.
ये भी पढ़ें:
Gym में भिड़ गईं दो लेडीज़, पहले मैं-पहले मैं..के चक्कर में नोंचा एक दूसरे का बाल, Video वायरल