Trending News: Bitcoin में निवेश कर बन गया अरबपति, अब बोला- ‘बोरिंग है अमीर बनना’
Viral News: ब्रिटेन में एक शख्स बिटकॉइन से अरबपति बन गया, लेकिन वह इससे खुश नहीं है. उसका कहना है कि अमीर बनना बोरिंग सा लगता है. जिंदगी में कुछ कमी सी लगती है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Trending News: हर आदमी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. करोड़पति (Crorepati) बनने के लिए लोग क्या नहीं करते. अगर किसी का यह सपना सच हो जाए तो वह काफी खुश होता है, लेकिन ब्रिटेन का एक शख्स ऐसा है जो बिटकॉइन (Bitcoin) से अरबपति (Billionaire) बन गया, लेकिन वह इस कामयाबी से खुश नहीं है. उसका कहना है कि अमीर बनना बोरिंग सा लगता है. जिंदगी में कुछ कमी सी लगती है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सारी सेविंग्स लगा दी थी क्रिप्टोकरेंसी में
रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी पहचान बताए बिना अमीर बनने का अपना अनुभव शेयर किया. उसने बताया कि 2014 में उसे बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में पता चला. इसके बाद उसने इसमें पैसा (Money) लगाना शुरू कर दिया. डेढ़ साल में इस शख्स ने अपनी सभी सेविंग्स (Saving) बिटकॉइन में लगा दी. साल 2017 में उसे 20 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. वर्ष 2019 में उसने क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) से 2 अरब 62 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमा लिए. 35 साल की उम्र में वह अरबपति बन गया.
पुराने दिन न खरीद पाने का मलाल
इस शख्स का कहना है कि इतना पैसा कमाने के बाद मैंने नौकरी (Job) छोड़कर घूमना शुरू किया, लेकिन मेरी जिंदगी (Life) से उत्साह कम हो गया. जो आनंद काम करके मिलता था, वो अब नहीं मिलता. अब जिंदगी बोरिंग (Boring Life) सी लगती है, आज वह इन पैसों से बहुत सी चीजें खरीद सकता है, लेकिन वह चाहकर भी अपने पुराने दिन नहीं खरीद पा रहा. उसे लगता है कि इतने रुपये उसने धोखे से हासिल किए हैं. यह पैसा उसकी मेहनत का नहीं है.
पहले क्या करता था
रिपोर्ट के अनुसार, यह शख्स पहले कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करता था. वहां उसे 25 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलती थी. वह सैलरी का अधिकतर हिस्सा सेविंग्स में लगाता था.