Trending Man Belly Dance Video: बेली डांस, डांस का ऐसा फॉर्म है, जिसमें डांसर मुख्यता बेली को हिलाकर, इसके लचीलेपन से दिलचस्प डांस मूव्स दिखाते हैं. ये डांस फॉर्मेट मध्य पूर्वी कला का रूप है, जिसने दुनिया भर के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की है. बेली डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है क्योंकि ये कठिन डांस फॉर्म में से एक है, जिसे देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाता है.
ऐसा एक रोचक वीडियो ट्विटर पर वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें बेली डांस करते हुए एक शख्स के अनोखे मूव्स को दिखाया गया है. ट्विटर यूजर कावेरी ने एक परफेक्ट कैप्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि, "वह इसमें बहुत अच्छा है!" वीडियो की शुरुआत में बेली डांसर, छत पर खड़ा दिखाई देता है जो जल्द ही अपने हैरतंगेज डांस मूव्स दिखाना शुरू कर देता है. इस वीडियो को हो सकता है आप कई बार लूप में देखना पसंद करें.
वीडियो देखिए:
वायरल है बेली डांस का ये वीडियो
युवक के बेली डांस के इस वीडियो (Belly Dance Video) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. बेली डांस के इस वीडियो को हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस बेली डांस को लगभग 1,410 लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर अपने रिएक्शन देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस नोरा फतेही से इसकी तुलना करते हुए लिखा है कि, “नोरा का छोटा भाई लग रहा है, प्रतिभावान!"
ये भी पढ़ें:
Madhuri Dixit की हमशक्ल का Video वायरल, पति डॉक्टर नेने भी देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड