मॉल में मोबाइल देखता हुए चल रहा था लड़का, अचानक गिर गया नीचे, वीडियो वायरल
मोबाइल चलाना इन दिनों काफी खतरनाक होता जा रहा है. ज्यादातर लोग दूसरे कामों को करने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं. जिसके कारण वह हादसों का शिकार हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें मोबाइल पर ध्यान होने के कारण लोगों को हादसों का शिकार होते देखा गया है. ऐसे भी वीडियो देखने में आते हैं, जिसमें लोगों को मोबाइल के कारण नाली तक में गिरते देखा गया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को मोबाइल पर ध्यान होने के कारण खतरनाक तरीके से हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो तुर्की में एक मॉल का बताया जा रहा है. जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया. दरअसल मॉल से गुजरते समय एक युवक का खुले हैच से गिरते देखा जा सकता है. जिसमें शख्स को मोबाइल में लगातार ध्यान लगाते हुए चलने के कारण खुला हैच दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिरने से एक फ्लोर नीचे पहुंच गया. फिलहाल गनीमत रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स खुले हैच से नीचे गिरने के कारण नीचले फ्लोर में पहुंच जाता है. वहीं फ्लोर पर सामान का ढेर होने के कारण उसे कोई चोट नहीं आती है. वह सामान के ढेर के ऊपर गिरता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह हौरान हो जाता है और जल्दी से अपना संतुलन बनाता दिखता है. वीडियो में शख्स को अपने पैरों पर खड़ा होते हुए भी देखा जा रहा है.
फिलहाल कार्डबोर्ड पर गिरने के कारण इस्तांबुल के एक शॉपिंग मॉल में गिरा शख्स भले ही बच गया हो, लेकिन हर किसी की किस्मत उसकी तरह नहीं हो सकती है, ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई यह सलाह दे रहा है कि रास्ते में चलते समय हमें मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. वहीं चलते समय मोबाइल का कम इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ में फोटोशूट करवाने निकले थे दूल्हा-दुल्हन, कुछ तूफानी करने के चक्कर में पड़े लेने के देने
नोरा फतेही का हमशक्ल देख चौंक जाएगा हर कोई, ये लड़की नहीं लड़का है, देखें वीडियो