Shocking Viral Video: अक्सर हम लोगों को सड़क से लेकर मॉल या फिर दुकानों के अंदर किसी बात पर बहस करते और फिर हाथापाई करते देखते हैं. बहस के दौरान अक्सर ताकतवर को ही जीतते या फिर किसी दूसरे पर हावी होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ नौजवान लड़कों को रेस्टोरेंट के अंदर उम्र में काफी बड़े शख्स से भिड़ते देखा जा रहा है. जिसके बाद उन्हें अपने कर्मों का फल मिलते नजर आ रहा है.


सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देख हमारा काफी मनोरंजन होने के साथ ही हमें सीख भी मिलती है. वायरल हो रही वीडियो में कुछ नौजवान लड़कों को एक उम्रदराज शख्स ने भिड़ते और फिर उसका परिणाम भुगतते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स को यहीं सीख दे रहा है कि जानबूझकर किसी भी शख्स को कम नहीं आंकना चाहिए, वरना किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.






एक ही पंच में ढेर हुए युवक


वीडियो को ट्विटर पर फाइट हैवन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में तीन नौजवान दोस्तों को रेस्टोरेंट के अंदर किसी शख्स के ऊपर चिल्लाते और उनसे भिड़ते देखा जा रहा है. तभी वह शख्स तेजी से सामने आता है तो तीन युवकों में से एक युवक खड़े होकर उससे कुछ कहता है, जिस पर वह शख्स एक जोरदार मुक्का उसके मुंह पर मार देता है. मुक्का लगते ही वह पलटकर गिर पड़ता है. वहीं उसके साथी शख्स से डरकर अपने कदम पीछे खींच लेते हैं और अपने दोस्त को संभालने लगते हैं.


वीडियो को मिले 14 लाख व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए कह रहे हैं की मार खाने वाले शख्स को नए और अच्छे दोस्तों की जरूरत है. वहीं कुछ का कहना है कि बिना सोचे समझे किसी से भी नहीं भिड़ना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः Video: जंगल से निकल कर तेंदुए ने ट्रैफिक कर दिया जाम, शख्स से लिपटकर लगा खेलने