Video: चलती बाइक पर बना रहे थे रील, अचानक आई मौत ने किया तांडव, देखें सांसे रोक देना वाला वीडियो
Viral Video: हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स बाइक पर वीडियो बनाते हुए हादसे का शिकार हो गए और बदले में मौत को गले लगा बैठे.
![Video: चलती बाइक पर बना रहे थे रील, अचानक आई मौत ने किया तांडव, देखें सांसे रोक देना वाला वीडियो Young man got death in accident while making reel on bike Video: चलती बाइक पर बना रहे थे रील, अचानक आई मौत ने किया तांडव, देखें सांसे रोक देना वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/0d3f0d2c5ce2eeff9fab2037c3475d8b1720277784021855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आजकल एक मोटरसाइकिल पर राइडिंग करते हुए एक ट्रेंड सा चल पड़ा है, जिसमें लोग बाइक चलाते हुए काफी लापरवाह तरीके से वीडियो बनाते हैं. कई बार वीडियो बनाते हुए चालक का पूरा ध्यान कैमरे में होता है जिससे बड़ा हादसा हो जाता है. इन सब में चालक तो अपनी जान मुसीबत में डालता ही है, सामने वाले की जान भी कई बार आफत में आ जाती है. ऐसे में अंजाम होता है जानलेवा गंभीर हादसा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स बाइक पर वीडियो बनाते हुए हादसे का शिकार हो गए और बदले में मौत को गले लगा बैठे.
अचानक मौत ने किया तांडव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि दो लोग एक ही बाइक पर सवार होकर तेज स्पीड में बाइक चला रहे हैं. बाइक के पीछे बैठा शख्स फ्रंट कैमरे से वीडियो बना रहा है. इतने में बाइक चला रहा शख्स भी राइडिंग से अपना ध्यान हटाकर कैमरे में देखने लगता है. यहां तक सब कुछ सही चल रहा था, दोनों मस्ती में मस्त होकर बाइक पर बैठे रील बना रहे थे. इतने में बाइक हाईवे के साथ चल रही लोहे की रेलिंग से जा भिड़ती है, जिसमें बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो जाता है. घटना धुले-सोलापुर हाईवे की बताई जा रही है. जहां बीड बाईपास पर बाइक बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गई.
देखें वीडियो
चलती बाइक पर रील बनाने के दौरान दो युवकों का एक्सीडेंट. हादसे में एक की मौके पर ही मौत, जबकि एक गंभीर रुप से घायल. हादसा धुले-सोलापुर हाईवे पर बीड बाईपास पर हुआ.#Reel #Viral #Accident #viralvideo #highway pic.twitter.com/fDYvro8nWe
— A. K. (@1n7MAb8AWsSmze5) July 6, 2024
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो A. K. नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे कई लोगों ने देखा है. इससे पहले भी रील बनाने के चक्कर में कई सड़क हादसे हो चुके हैं. नया मामला दिल्ली का है, जिसमें तेज रफ्तार कार में रील बना रहे युवक भीषण हादसे का शिकार हो गए थे. यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी
यह भी पढ़ें: Video: अब सामने आया 'वाइब्रेशन बाबा' का वीडियो, फूलों के सेज में बैठकर दिखाए करतब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)