Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों टैलेंट की भरमार लिए कई वीडियो रोजाना वायरल हो रहे हैं. जिनमें कुछ लोगों को डांस करते तो वहीं कुछ लोगों को क्रिएटिव आर्ट बनाते देखा जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक युवक मेट्रो में अंदर गिटार की धुन पर गाना गाते हुए यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स शख्स के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.
इन दिनों मेट्रो में अपने टैलेंट से कमाल करते कई यूजर्स को देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दो युवकों ने अपने टैलेंट से सभी का दिल जीत रहे हैं. वीडियो में चलती मेट्रो के अंदर जहां एक युवक गिटार पर अपना हुनर दिखा रहा है. वहीं दूसरा युवक गिटार की धुन पर आतिफ असलम के गानों को गाते नजर आ रहा है. जिसे सुन कर मेट्रो में मौजूद हर यात्री को झूमते देखा जा रहा है.
मेट्रो में गाना गा रहा युवक
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे इंस्टाग्राम के musicallyzones नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में गाना गा रहे युवक को हर कोई अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आ रहा है. वहीं यह वीडियो इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स का दिन बन गया है. यूजर्स लगातार कमेंट कर इस वीडियो को बेहतरीन बता रहे हैं.
वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 7.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 9 लाख 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार युवक के गीत को सराहते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वह वास्तव में मौजूदा कई गायकों, बादशाह, टोनी कक्कड़ और कई अन्य से बेहतर गा रहे हैं. सराहना करनी चाहिए'. एक अन्य ने लिखा 'दिल्ली मेट्रो में संगीत बजाना दंडनीय अपराध है, लेकिन सुंदर गाया भाई.'
यह भी पढ़ेंः Video: बिंदास अंदाज में बुजुर्ग महिला ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट