युवक ने पूरे शरीर में कराया टैटू, आने लगे कई जॉब ऑफर
शेफील्ड का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम कराक स्मिथ है उन्होंने अपने शरीर के हर हिस्से में टैटू कराया है. साथ ही उन्होंने इस बात का दावा किया है कि टैटू की वजह से उसे नौकरी मिलने में आसानी होती है.
टैटू का क्रेज लोगों के दिमाग में इस कदर चढ़ जाता है कि वे कुछ भी कर जाते हैं. आपने कई लोगों के टैटू देखें होंगे, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे शख्स को देखा है जिसने अपने पूरे शरीर में ही टैटू करा रखा हो. ब्रिटेन के शेफील्ड का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम कराक स्मिथ है, उन्होंने अपने शरीर के हर हिस्से में टैटू कराया है. साथ ही उन्होंने इस बात का दावा किया है कि टैटू की वजह से उसे नौकरी मिलने में आसानी होती है.
एक बार अपनी बॉडी आर्ट की वजह से हफ्ते में 7 जॉब के ऑफर मिले थे. कराक ने 18 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था. अब वो दो बच्चों के पिता हैं और उनके शरीर के 90 फीसदी हिस्से पर टैटू बना हुआ है. फिलहाल, कराक लोकल अथॉरिटी के लिए सोशल वर्कर का काम कर रहे हैं. गैंग और गन में इंवॉल्व बच्चों को सही दिशा देने में मदद करते हैं. कराक स्मिथ बताते हैं कि लोग उन्हें देखकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं, यहां तक कि कहते हैं मुझे कभी कोई जॉब नहीं मिलेगी, लेकिन मैं कभी भी बेरोजगार नहीं रहा.
View this post on Instagram
कराक ने कहा, मैं 18 साल की उम्र से ही जॉब कर रहा हूं. एक ऐसा समय भी आया जब एक ही हफ्ते में मुझे 6 या 7 नौकरियों के ऑफर मिले. कभी-कभी तो लगता है कि मुझे अपने टैटू की वजह से ही नौकरी मिल जाती है, क्योंकि मैं एक नॉर्मल सोशल वर्कर से अलग दिखता हूं. मुझे बहुत सारे लोग मैसेज कर के पूछते हैं कि मैं क्या काम करता हूं? टैटू की वजह से वो उनके पास कई तरह की जॉब हैं. जैसे कि मॉडलिंग का. वो पॉपुलर टीवी शो टॉप बॉय पर दिखते रहते हैं. बता दें कि कराक स्मिथ की तरह टैटू बनवाने में लगभग 33 लाख रुपये से ज्यादा ही लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें –
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर इस राज्य की सरकार ने कमाए 350 करोड़ रुपये
तमिलनाडु के मंदिरों में शुरू होगी अनोखी पहल, क्यूआर कोड के माध्यम से स्वीकार करेंगे दान