Viral Video: शख्स ने नौकरी छोड़कर स्टार्ट किया खुद का बिजनेस, कमा रहा अच्छे पैसे, सूट बूट पहनकर करता है ये काम
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें रोजगार न मिलने के कारण एक युवक अपने भाई के साथ मिलकर एक छोटा सा आलू चाट और गोलगप्पे का बिजनेस स्टार्ट करता है.
भारत में निरंतर बढ़ती हुई बेरोजगारी पूरे देश के लिए एक गंभीर समस्या का रूप लेती जा रही है. जिसका समाधान बहुत जरूरी है. हर साल लाखों नवयुवक बेरोजगारी के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते बहुत से रोजगार प्राप्त लोगों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
रोजगार ना होने के कारण बहुत से युवक उम्मीदें खो देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो खुद से ही बिजनेस स्टार्ट करके रोजगार उत्पन्न करते हैं और लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोजगार न मिलने के कारण एक युवक अपने भाई के साथ मिलकर एक छोटा सा आलू चाट और गोलगप्पे का बिजनेस स्टार्ट करता है.
इसमें वह तरह-तरह के मसालों और चटनियों से युक्त चटपटी चाट और गोलगप्पे बनाकर उनकी सेलिंग करता है. युवक साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए प्रोफेशनल तरीके से सूट बूट में चाट को तैयार करता है.
युवक बताता है कि वह पटियाला का रहने वाला है. उसने ग्रेजुएशन के साथ-साथ डोमिनोज पिज्जा में कुछ समय तक नौकरी भी की. इसके बाद बिना घर वालों को बताए अपनी सेविंग से खुद का बिजनेस स्टार्ट किया. वीडियो को यूट्यूब पर एक क्रिएटर द्वारा अपलोड किया गया है, जिसमें अभी तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज और 42 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
शख्स ने साइकिल से दिखाए हैरतअंगेज करतब, हवा में लगाई गुलाटी
इलाके में घुसे तिलचट्टे को बड़ी ही सहजता से निहारते दिखा गोरिल्ला, वीडियो देख आ जाएगी हंसी