Viral Video: बेवजह सांड को मार रहा था लड़का, फिर जो हुआ वो वीडियो में देख लीजिए
Viral Video: वायरल वीडियो में बिना वजह, सांड को मारना एक युवक को तब भारी पड़ जाता है जब उसे उसके कर्मों का तत्काल फल मिल जाता है. वीडियो देख लोग बोले- जैसा बोओगे वैसा काटोगे.
Karmon Ka Fal Video: वायरल वीडियो देखकर आपको एक कहावत जरूर याद आयेगी कि जैसी करनी वैसी भरनी..सदियों पुरानी ये हिंदी की कहावत वायरल हो रहे इस वीडियो पर बिल्कुल फिट बैठती है. वैसे तो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की कमी नहीं है, जिसमें इंसान और जानवरों के बीच के प्यारे रिश्ते को दिखाया जाता है, लेकिन कुछ लोग इतने क्रूर होते हैं कि वो जानवरों को बेमतलब परेशान करते हैं और इनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए इन लोगों के कई वीडियो भी कैप्चर किए गए हैं. अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ लोगों को उनके बुरे कर्मों की सजा तुरंत मिलते हुए भी कुछ वीडियो में देखा गया है, जिन्हें देखकर यूजर्स को थोड़ी तसल्ली भी होती है क्योंकि बेजुबान जानवरों पर जुल्म होता कोई भी नहीं देख सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बैल को रेसिंग ट्रैक पर दौड़ते हुए दिखाया गया है और लोगों की भीड़ इस रोमांच से भरी रेस का भरपूर आनंद लेते दिखाई देते हैं. तभी एक युवक आगे जा रहे एक छोटे बैल को मार देता है. तभी उस युवक को तुरंत उसके किए की सजा मिल जाती है.
वीडियो देखिए:
Instant Karma pic.twitter.com/Z1YgIwKvW7
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) February 27, 2023
वायरल है ये मजेदार वीडियो
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'GaurangBhardwa1' नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "तुरंत कर्म" इस क्लिप को 59k से अधिक बार देखा चुका है और इस वीडियो को 3200 से अधिक यूजर्स लाइक भी कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा है कि, "ये तो सच में कर्मा हिट्स बैक हो गया." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "वो तो हाय टर्नट एच पनिषमेंट मिली." एक तीसरे यूजर ने पूछा, "आगे क्या हुआ?" एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "आगे से ये किसी बेजुबान जानवर को नहीं परेशान करेगा."
ये भी पढ़ें: Video: हेलमेट पहन भैंस की सवारी कर रहा था शख्स