Young Woman Catches Snake: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुई दिखाई दे जाती है. इन वीडियो में लोग अक्सर तरह-तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. इस दौरान कई वीडियो ऐसे भी होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आप एकदम से हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब आप के सामने कोई सांप आता है.
तब आप क्या करते हैं. सामान्य तौर पर ऐसी स्थिति में लोग डर कर भाग जाते हैं और किसी सांप पकड़ने वाले को बुलाकर लाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक महिला दिखाई दे रही है, जिसकी ऑफिस में सांप आ जाता है. इसके बाद महिला जो करती है उसे देखने के बाद आप भी महिला की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
महिला ने 30 सेकेंड्स में पकड़ा लंबा साप
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है. और वह ऑफिस में एक टेबल की ओर जा रही है. शुरू में देखने में लगता है कंप्यूटर में कोई खराबी आ गई है महिला उसे ठीक करने जा रही है. जैसे ही महिला ऑफिस में टेबल पर रख एक डेस्कटॉप के पास पहुंचती है. महीना डेस्कटॉप के पीछे है हाथ करती है. देखने से ऐसा लगता जैसे वह कोई वायर ठीक कर रही हो. लेकिन थोड़ी देर बाद वह एक लंबे से सांप को पकड़ के बाहर निकालती है.
मात्र 30 सेकंड के अंदर ही महिला लंबे से सांप को पकड़ लेती है. यह देखने के बाद आसपास मौजूद लोग काफी है. महिला से लोगों को बताती है कि यह सांप जहरीला नहीं है. बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े खाने यहां आ गया है. इसके बाद वह इस मौसम में लोगों को सांप से बचने के उपाय भी बताती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @moronhumor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.1 मिलियन से भी ज्यादा बार देख जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है'कितना शांत और संयमित व्यवहार है. सोशल मीडिया पर पहले कभी किसी महिला साँप बचावकर्ता को नहीं देखा. महिला को बधाई.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'लगता है सांप जान पहचान का हैं.' एक और यूजर ने लिखा है ' इतना इजी रहता है क्या स्नेक रेस्क्यू करना.'
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी कभी, दोनों तरफ से जोर आजमाइश का वीडियो जमकर वायरल