Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें तरह-तरह के वीडियो आपको देखने को मिल जाते हैं. अक्सर कहीं कोई कुछ कर रहा होता है. तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देता है. और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आज इंटरनेट के इस दौर में लोगों को किसी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होती.
कोई भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपनी बात पहुंचा सकता है. मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती मध्य प्रदेश की खराब सड़कों का जिक्र कर रही है. इसमें वह सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती दिख रही है.
युवती ने खोली खराब सड़कों की पोल
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती दिखाई दे रही है. वीडियो में युवती मध्य प्रदेश की खराब सड़कों की हालत को दिखा रही है. इसके बाद युवती वीडियो में कहती हुई दिखाई देती है. 'ओ मोदी जी हमारे यहां की रोड़ बनवा दो.यहां आपके 29 के 29 सासंद हमारे मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताए हैं. तो यहां मध्य प्रदेश की रोड़ तो बनवा दें. यह रोड़ बिल्कुल कबाड़ है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक और कलेक्टर सभी से मिल आए हैं. लेकिन कोई अर्जी नहीं सुनता है.'
इसके बाद युवती कहती है 'हम सुना नहीं रहे आपको वीडियो दिखा रहे हैं.यहां को लोगों को चलने के लिए कितनी ज्यादा परेशानी आती है. देख लें यहां की हालत.' इसके बाद युवती अपने गांव का नाम बताते हुए कहती हैं 'हमारे गांव के नाम है हड्डी खुर्द, जिला सीधी.' आगे यवती है 'जंगल है तो क्या हुआ रोड़ तो चाहिए ना यहां कितनी बसें पलटती हैं. बरसात में तो और हालत खराब होती है. हमारी सबसे अपील है कि मोदी जी तक बात जानी चाहिए.'
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इनसे कहिए अपने सांसद विधायक से संपर्क करें.'
एक और यूजर ने लिखा है 'भौजी की बात मोदी जी तक पहुंचे या न पहुंचे सड़क बने या न बने मगर भौजी अगले सेशन की Big Boss में जाने के लिए परफेक्ट प्रतियोगी हो चुकीं है!' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'सराहनीय प्रयास, लोग जहां फालतू और अशलील रील बनाते है। ऐसे बनाएं तो सरकार जरूर सुनेंगे.'
यह भी पढ़ें: Video: बच्चों को नहीं पेरेंट्स को परेशान करने के लिए देते हैं होमवर्क... स्कूल खुलने के बाद महिला का वीडियो हो रहा वायरल