Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का, लोग बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान'
Funny Video: ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का, तब बेहद अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है, जब पुलिस उसकी बाइक का चालान काट देती है. वीडियो देखकर लोटपोट हो जायेंगे आप.
![Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का, लोग बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान' Youngster starts doing overacting after charges fine police stunt funny viral video Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का, लोग बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/5ac61e784ac1c66b4d1609477dc5f97d1667299380489452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Funny Stunt Video: सड़क पर स्टंट दिखाते हुए अक्सर लोगों को नोटिस किया जाता है. इनमें से ज्यादातर लोगों की उम्र 18 से 25 के बीच की होती है, यानी युवा लड़के जोश में अक्सर होश खो बैठते हैं और सड़कों पर गाड़ी, बहुत टशन के साथ चलाते दिखाई देते हैं. इनको देखकर टीन एजर्स भी अपने दोस्तों के साथ सड़क पर स्टंट करते हुए पाए जाते हैं और पुलिस के हत्थे चढ़ते ही तरह-तरह का ड्रामा करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो के कंटेंट ऐसे होते हैं जिनको देखकर अपनी हंसी पर काबू पा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में पुलिस, एक बाइक का चालान काटते नजर आ रही है और उसी समय वहीं मौजूद चालक, चालान से बचने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
ओवरएक्टिग करने लगा लड़का
वायरल हो रहे वीडियो आपने देखा कि चार लड़के एक ही बाइक पर सवार होकर जाते रहते जिनको पुलिस पकड़ लेती है. फिर चारों लड़कों में से एक लड़का पुलिस के सामने अजीबोगरीब ड्रामा करने लगता है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे मिर्गी के दौरे पड़ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का खड़े खड़े ऐसे हिलता है मानो उसका 440 वोल्ट का झटका लग गया हो. पुलिस फिर इसके पानी देती जिसे ये एक्टिंग करने के चक्कर में गुरा देता है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि ये इस लड़के की चाल है जो पुलिस को देखकर वो चल रहा है ताकि उनको चकमा दे सके. खैर जब हम और आप ये बात समझ गए तो पुलिस को समझने में तो दो सेकेंड नहीं लगे होंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)