Tiger के साथ सेल्फी ले रहे थे लड़के, जंगली बिल्ली हुई आगबबूला, खौफनाक Video वायरल
Shocking Video: मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट रिजर्व का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते कुछ युवकों को देखा गया है जो बेहद खतरनाक है.
Trending Selfie With Tiger Video: जंगली जानवरों (Wild Animal) को देखकर जो सबसे पहली सोच हमारे मन में आती है वो है खुद की सुरक्षा. शेर, चीते और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों को सामने देखकर तो रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं और वहां से बस जान बचाकर भाग जाने का ख्याल मन में सबसे पहले आता है, लेकिन वीडियो में दिख रहे इन लड़कों ने कुछ नया ही कारनामा करने की सोची और सामने दिखे बाघ के साथ फोटो ही खींचने में लग गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में विजीटर्स के एक समूह को, सड़क पार कर रहे एक बाघ के वीडियो को बनाते और उसकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. उनमें से एक युवक ने तो इस खूंखार जानवर के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की जिसे आप इसकी बेवकूफी कह लीजिए या बहादुरी.
वीडियो देखिए:
Remember that if you see a large carnivore, it wanted you to see it. It never wanted to be chased. The tiger can maul you to death feeling threatened. Please don’t resort to this wired behaviour. pic.twitter.com/e0ikR90aTB
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 6, 2022
जानलेवा है बाघ की फोटो खींचना
वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का है ये घटना हुई है. वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (IFS) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसे 59k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. अधिकारी ने वीडियो पोस्ट करते समय चेतावनी दी कि, "याद रखें कि यदि आप एक बड़े मांसाहारी को देखते हैं तो वह चाहता था कि आप उसे देखें. यह कभी पीछा नहीं करना चाहता था. खतरा महसूस करते हुए बाघ आपको मौत के घाट उतार सकता है. कृपया इस अजीब व्यवहार का सहारा न लें."
ये भी पढ़ें:
Watch: सांप को पानी पिलाते आदमी को देख छूटा लोगों का पसीना, हैरान कर रहा Video
Viral Video: बाघ का कान खींच-खींचकर कुत्ते ने कर दिया अधमरा, मदद करने आया शेर भी बन गया भीगी बिल्ली