Trending Selfie With Tiger Video: जंगली जानवरों (Wild Animal) को देखकर जो सबसे पहली सोच हमारे मन में आती है वो है खुद की सुरक्षा. शेर, चीते और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों को सामने देखकर तो रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं और वहां से बस जान बचाकर भाग जाने का ख्याल मन में सबसे पहले आता है, लेकिन वीडियो में दिख रहे इन लड़कों ने कुछ नया ही कारनामा करने की सोची और सामने दिखे बाघ के साथ फोटो ही खींचने में लग गए.


सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में विजीटर्स के एक समूह को, सड़क पार कर रहे एक बाघ के वीडियो को बनाते और उसकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. उनमें से एक युवक ने तो इस खूंखार जानवर के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की जिसे आप इसकी बेवकूफी कह लीजिए या बहादुरी.


वीडियो देखिए:






जानलेवा है बाघ की फोटो खींचना


वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का है ये घटना हुई है. वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (IFS) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसे 59k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. अधिकारी ने वीडियो पोस्ट करते समय चेतावनी दी कि, "याद रखें कि यदि आप एक बड़े मांसाहारी को देखते हैं तो वह चाहता था कि आप उसे देखें. यह कभी पीछा नहीं करना चाहता था. खतरा महसूस करते हुए बाघ आपको मौत के घाट उतार सकता है. कृपया इस अजीब व्यवहार का सहारा न लें."


ये भी पढ़ें:


Watch: सांप को पानी पिलाते आदमी को देख छूटा लोगों का पसीना, हैरान कर रहा Video


Viral Video: बाघ का कान खींच-खींचकर कुत्ते ने कर दिया अधमरा, मदद करने आया शेर भी बन गया भीगी बिल्ली