Optical Illusion: अक्सर आंखों के धोखा देने वाली तस्वीरें लोगों को बहुत पसंद आती है. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहा जाता है. लोग ऐसे तस्वीरों को अपने दिमाग को तेज बनाने के लिए देखते है. कहा जाता है कि इन तस्वीरों को देखने से दिमाग की अच्छी खासी कसरत (Brain Exercise) हो जाती है. इसके अलावा इससे इंसान की कन्सनट्रेशन पावर (Concentration Power) भी बढ़ती है. ऐसी ही आंखों को धोखा देने वाली एक तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिससे आपके दिमाग की बहुत अच्छी कसरत हो जाएगी.


तस्वीर में छिपे हैं 7 चेहरे


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर दिखने में एक गैराज जैसी लग रही है. जिसमें एक कार खड़ी है और इसके आस-पास कई गाड़ियों के पार्टस् बिखरे पड़े हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस तस्वीर में सात इंसान गाड़ी के कोई न कोई पार्ट लेकर खड़े या बैठे हैं. आपको इस तस्वीर में बस इन्हीं सात लोगों को ढूंढ़ना है. 


एकाग्रता से ढूंढ़ सकते हैं सातो चेहरे


शुरुआत में इस तस्वीर को देखकर आप पूरी तरह कंफ्यूज (Confuse) हो जाएंगे. तस्वीर में इन सात लोगों के चेहरे ढूंढ़ने के लिए अपने आपको बिल्कुल एकाग्र होना होगा. तभी आप इन सातो चेहरों को ढूंढ़ सकते हैं. 


यहां देखिए तस्वीर:




60 सेकेंड में ढूंढ़ने हैं सातों चेहरे


इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीर से आपके दिमाग की कसरत कराने के लिए इसमें एक ट्विस्ट (Twist) दिया गया है. इस तस्वीर में से सातों चेहरों का ढूंढ़ने के लिए आपको केवल 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा. अगर आपने तय समय के अंदर इसमें छिपे सातों चेहरे ढूंढ लिए तो आप सबसे बड़े जीनियस कहलाएंगे. 


यह भी पढ़ें:
Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
Watch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान